Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
"पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते है!"इस मुहावरे को सच चरितार्थ साबित करते हुए संतकबीरनगर जिले के रहने वाले लाल प्रत्यक्ष वर्मा और करन गुप्ता ने जोन स्तरीय ग्रामीण लीग के बैडमिंट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर जनपद और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है।
https://youtu.be/M5U-LSueS8A?si=V1M0aiYEBrdCFSCT
साथी करन गुप्ता के साथ एक से बढ़कर एक दर्शनीय शॉट खेल प्रत्यक्ष वर्मा ने विरोधियों को आसानी से चित्त करते हुए वर्ष 2024 - 25 के विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रत्यक्ष वर्मा की इस सफलता पर उनके पिता तथा दवा व्यवसाई विक्की वर्मा काफी खुश नजर आए। टेलीफोनिक बातचीत के दौरान उन्होंने इसे प्रत्यक्ष की बैडमिंटन खेल के प्रति जुनून का जीत बताया।उन्होंने बताया कि वो स्वयं भी हर रोज खलीलाबाद के बैडमिंटन कोर्ट में साथियों के साथ खेलने जाते थे। विक्की वर्मा ने बताया कि उनके साथ प्रत्यक्ष भी बैडमिंटन कोर्ट में जाया करता था जहां उसे इस खेल के प्रति लगाव हुआ और वो धीरे धीरे रोजाना प्रैक्टिस करने लगा। स्थानीय लेवल की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद जब उसका सलेक्शन जोन लेवल की प्रतियोगिता के लिए हुआ तो उसने वहां भी बेहतर खेल दिखाते हुए अपने जोड़ीदार करन गुप्ता के साथ गोरखपुर में उत्तरप्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत आयोजित बैडमिंटन की डबल प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल कर हम सबका मान सम्मान बढ़ाया है। पिता विक्की वर्मा की इच्छा है कि उनका बेटा प्रत्यक्ष वर्मा आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाए। वहीं चैम्पियन प्रत्यक्ष वर्मा ने बताया कि बैडमिंटन गेम के प्रथम कोच/पहले गुरु उनके पिता श्री विक्की वर्मा ही है जिन्होंने इस खेल की बारीकियों को मुझे समझाया, प्रत्यक्ष वर्मा ने बताया कि पिता जी ने उन्हें एक आक्रामक खिलाड़ी बनाने के साथ समझबूझ और धैर्य के साथ खेलने की ट्रेनिंग दी जिसके कारण आज मुझे ये सफलता मिली। करन गुप्ता और मैने बेहतर खेल दिखाया जिसके कारण आज जोन लेवल चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। आपको बता दें कि गोरखपुर में आयोजित जोन स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन बनने वाले प्रत्यक्ष वर्मा को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गोरखपुर अमित कुमार सिंह और उप निदेशक अजय कमार त्रिवेदी सहित तमाम जिम्मेदार और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

बैडमिंटन की डबल प्रतिस्पर्धा में “प्रत्यक्ष-करन” की जोड़ी बनी चैंपियन

“पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते है!”इस मुहावरे को सच चरितार्थ साबित करते हुए संतकबीरनगर जिले के रहने वाले लाल प्रत्यक्ष वर्मा और करन गुप्ता ने जोन स्तरीय ग्रामीण लीग के बैडमिंट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर जनपद और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है।
https://youtu.be/M5U-LSueS8A?si=V1M0aiYEBrdCFSCT
साथी करन गुप्ता के साथ एक से बढ़कर एक दर्शनीय शॉट खेल प्रत्यक्ष वर्मा ने विरोधियों को आसानी से चित्त करते हुए वर्ष 2024 – 25 के विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रत्यक्ष वर्मा की इस सफलता पर उनके पिता तथा दवा व्यवसाई विक्की वर्मा काफी खुश नजर आए। टेलीफोनिक बातचीत के दौरान उन्होंने इसे प्रत्यक्ष की बैडमिंटन खेल के प्रति जुनून का जीत बताया।उन्होंने बताया कि वो स्वयं भी हर रोज खलीलाबाद के बैडमिंटन कोर्ट में साथियों के साथ खेलने जाते थे। विक्की वर्मा ने बताया कि उनके साथ प्रत्यक्ष भी बैडमिंटन कोर्ट में जाया करता था जहां उसे इस खेल के प्रति लगाव हुआ और वो धीरे धीरे रोजाना प्रैक्टिस करने लगा। स्थानीय लेवल की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद जब उसका सलेक्शन जोन लेवल की प्रतियोगिता के लिए हुआ तो उसने वहां भी बेहतर खेल दिखाते हुए अपने जोड़ीदार करन गुप्ता के साथ गोरखपुर में उत्तरप्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत आयोजित बैडमिंटन की डबल प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल कर हम सबका मान सम्मान बढ़ाया है। पिता विक्की वर्मा की इच्छा है कि उनका बेटा प्रत्यक्ष वर्मा आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाए। वहीं चैम्पियन प्रत्यक्ष वर्मा ने बताया कि बैडमिंटन गेम के प्रथम कोच/पहले गुरु उनके पिता श्री विक्की वर्मा ही है जिन्होंने इस खेल की बारीकियों को मुझे समझाया, प्रत्यक्ष वर्मा ने बताया कि पिता जी ने उन्हें एक आक्रामक खिलाड़ी बनाने के साथ समझबूझ और धैर्य के साथ खेलने की ट्रेनिंग दी जिसके कारण आज मुझे ये सफलता मिली। करन गुप्ता और मैने बेहतर खेल दिखाया जिसके कारण आज जोन लेवल चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। आपको बता दें कि गोरखपुर में आयोजित जोन स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन बनने वाले प्रत्यक्ष वर्मा को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गोरखपुर अमित कुमार सिंह और उप निदेशक अजय कमार त्रिवेदी सहित तमाम जिम्मेदार और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!