संतकबीरनगर – पिछले कई वर्ष पहले ग्रामीण क्षेत्र नाथनगर में सीबीएसई बोर्ड की नींव रखने वाले SR ग्रुप की बेहतरीन शिक्षा के कारण अभिभावकों में जहां संस्थान के प्रति विश्वास बढ़ा है वहीं SR एकेडमी प्रबंध तंत्र भी अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की खातिर लगातार अच्छे योग्य एवं अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं के जरिए बच्चों के शैक्षिक उत्थान की दिशा में कार्य कर रहा है। संस्थान और अधिक बेहतर परिणाम दे इसलिए बीते वर्षों में प्रबंध तंत्र ने जहां केरला और दार्जलिंग से शिक्षक शिक्षिकाओं को लाकर यहां नियुक्त किया वहीं इस वर्ष स्थानीय मेधावी, योग्य एवं अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षण कार्य हेतु नियुक्त करने की घोषणा कर दी है। एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने इसके लिए डिप्टी एमडी मनोज कुमार पांडे को जिम्मेदारी सौंपी है। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी के निर्देशों के अनुपालन में जुटे डिप्टी एमडी मनोज पांडे ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए नए अध्यापक अध्यापिकाओं की नियुक्ति के वैकेंसी निकालते हुए बताया कि हमारे यहां कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक टीजीटी-एसएस.टी, पीजीटी-रसायन विज्ञान, टीजीटी-कंप्यूटर, पीजीटी-भौतिकी, टीजीटी-विज्ञान
सभी विषयों हेतु पीआरटी, पीजीटी हिंदी पद के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने रिज्यूम : 9792618186,9616451312 पर व्हाट्सएप कर सकते है साथ ही रिज्यूम को ईमेल : 71178@cbseshiksha.in पर भेज सकते है। डिप्टी एमडी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि किसी भी असुविधा अथवा दुविधा की स्थिति में इच्छुक आवेदक दिए गए नंबरों पर संपर्क भी कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि आवश्यक पदों हेतु आवेदन पत्र मिलने के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी। साक्षात्कार में चयनित योग्य आवेदकों को संस्थान में शिक्षण कार्य के लिए नियुक्त किया जाएगा।