










Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210829-WA0053.mp4?_=1संतकबीरनगर– नव नियुक्त सपा जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव का सपाईयों ने जोरदार स्वागत किया।पार्टी कार्यालय पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष गौहर अली,पूर्व विधायक धनघटा अलगू प्रसाद चौहान, जिला महासचिव राजमन यादव, पूर्व महासचिव नित्यानंद यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेंद्र यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रामा यादव,अल्पसंख्यक वर्ग जिलाध्यक्ष असद मेहताब, एमएलसी प्रतिनिधि संत यादव, युवा नेता अजीत यादव, राहुल यादव बादल, युवा नेता व पूर्व प्रत्याशी आलोक यादव उर्फ सोनू,वरिष्ठ नेता श्याम जी विश्वकर्मा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला देवी, वरिष्ठ सपा नेता अवधेश यादव समेत सैकड़ो लोगों ने नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव को फूल मालाओं से लादते हुए उनका जोरदार स्वागत किये। आपको बता दें कि छात्र राजनीति की भट्ठी से तपकर राजनीति की मुख्यधारा से जुड़कर बीते कई वर्षों से पार्टी की सेवा का इनाम देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी।गौरतलब हो कि नव नियुक्त वर्ष 1993-94 के दौर में जिले के एच आर पी जी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहने के साथ ही सपा का दामन थाम पार्टी के द्वारा किये गए कई जन आंदोलनों में बढ़चढ़ हिस्सा लेते चले आ रहे हैं, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद यादव एमएलसी संतोष यादव सनी के बेहद करीबियों में से एक है जिन्होंने स्वागत कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान एमएलसी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, उन्होंने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित बताते हुए कहा कि यूपी की जनता योगी सरकार से आजिज आ चुकी है, जनता परिवर्तन चाहती है, जनता एक बार फिर से अखिलेश जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है ताकि प्रदेश में फिर से अमन चैन कायम होने के साथ प्रदेश विकास की धारा से जुड़े।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में सभी परेशान है, बेरोजगारों को रोजगार नही मिल रहा,कानून व्यवस्था फेल है,किसानों को उनकी फसलों का वाज़िब मूल्य नही मिल पा रहा है।ऐसी सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।