संतकबीरनगर-जिले में आने के पूर्व जिले के कद्दावर नेता वैभव चतुर्वेदी के मोबाइल की रिंगटोन बजती रही, हर कॉल पर जी महाराज जी, जी गुरु जी कहकर सामने वाले को सम्बोधित करने वाले वैभव किस से बात कर रहे थे? किसे महाराज? किसे गुरुदेव कह रहे थे इस का राज तब खुला जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एक कॉल हमारे संवाददाता उमंग प्रताप ने भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के मोबाइल स्क्रीन पर देखा,खुद को पार्टी के लिए समर्पित करने वाले वैभव चतुर्वेदी आज मीडिया के कैमर्रो से दूरी बना रखे थें, जिलाध्यक्ष की मंशा के साथ सीएम योगी की मंशा को सफल बनाने में जुटे रहे वैभव चतुर्वेदी बिना लाइमलाइट में आए अपनी भूमिका का निर्वहन करते नजर आए।पुलिस लाइन पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के बाद वो जिला कारागार पहुंचे जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने नव निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण किया। 125.99 करोड़ की लागत से बने जिला कारागार के लोकार्पण के साथ जब सीएम योगी आदित्यनाथ जिले को 245 करोड़ की नई परियोजनाओं की सौगात दे रहे थे तब भाजपा नेता वैभव की अगुवाई में सभा स्थल में बैठे भाजपाइयों और उपस्थित जन समुदाय ने सीएम योगी जिंदाबाद वैभव चतुर्वेदी जिंदाबाद के नारे लगाए। जिले में स्वच्छ राजनीति को बढ़ावा देने वाले शांत स्वभाव के धनी भाजपा नेता वैभव दिन भर मीडिया से बचते रहें क्योकि आज के महत्वपूर्ण दिन पर वो पार्टी की सेवा और सीएम के आगमन कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुटे थे, भाजपा नेता वैभव ये नही चाहते थे कि वो मीडिया कर्मियों की नजर में आये। पर हेलीपैड पर उड़न खटोले से उतरे सीएम योगी जब उनतक पहुंचे और कहे कि कैसे हो बाबू? तब उपस्थित मीडिया की नज़र भाजपा नेता वैभव पर गई। तमाम बड़े नेताओं, मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी में सीएम द्वारा वैभव को बुलाया जाना और खुद सीएम द्वारा उनका हालचाल पूंछा जाना राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा। पूरे मामले पर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने टेलीफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मिली जिम्मेदारियों के निर्वहन को लेकर वो बीते दो दिनों से आदरणीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे,जिसके क्रम में आज वो हेलीपैड पर सीएम के स्वागत के लिए खड़े थे जहां आदरणीय मुख्यमंत्री महाराज जी के द्वारा उनके कुशलक्षेम पूँछे जाने पर मीडिया ने कौतूहल बस फोटो खींचा औऱ खबर को प्रमुखता प्रदान स्वयं की इच्छा से किया, उन्होंने खुद को बीजेपी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि आज प्रदेश यदि खुशहाली की तरफ अग्रसर है तो सिर्फ आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी के नाते ही है, विकास की कई योजनाओं को चलाकर महाराज जी की सरकार ने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है,बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करने वाली आदरणीय महाराज जी की सरकार में ‘पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं. माफिया अवैध तरह से ज़मीनों पर कब्ज़ा करते थे। आज योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया है। सीएम योगी को प्रदेश का लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए उन्हें अब तक का सबसे कामयाब मुख्यमंत्री करार दिया। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है।