सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर- जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के मेंहदुपार में पसमांदा समाज के अगुआ मो0 इशहाक अंसारी की अध्यक्षता में समाज के उत्थान और उन्हें संवैधानिक हक दिलाने के लिए एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में पिछड़े ( पसमांदा) मुसलमानों की बेदारी मुहिम के तहत आज मेहदावल विधानसभा के ग्राम पंचायत मेहदूपार में पिछड़े ( पसमांदा) मुसलमानों के संवैधानिक अधिकार, सतMमम, समाजिक पिछड़ेपन के खात्मा व तालीम बेदारी को लेकर  समाज के इंटलेक्चुअल्स व सरकर्दा लोगों के साथ संजीदा एवं सकारात्मक विचार विमर्श हुआ जिसमें पसमांदा समाज के बच्चों को दीनी व असरी तालीम हासिल करने के लिए विशेष बल दिया गया। इसके अलावा पिछड़े ( पसमांदा) मुसलमानों में सियासी बेदारी के जरिए संवैधानिक अधिकार व सत्ता में कैसे हासिल हो व समाज  के आखिरी पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को उसके अधिकार कैसे मिले इसपर भी चर्चा हुई  और तय हुआ कि यह बेदारी मुहिम गाँव गाँव करके सभी पिछड़े ( पसमांदा) मुसलमानों उनके हक हुकूक के लिए जागरुक किया जाए।इस मौके पर उपस्थित सम्मानित ग्राम वासियों को मुहम्मद खालिद अंसारी ने भी संबोधित किया उपस्थित लोगों में वर्तमान ग्राम प्रधान अजहरुद्दीन अंसारी, सदरे आलम इद्रीसी, मास्टर मुहम्मद कलीम, अर्शद अंसारी, अल््हाज मास्टर नियाज़ अंसारी, एडओकेट आफाक अंसारी, हाजी मुहम्मद इलियास अंसारी, हाफिज मुजाहिदुल इस्लाम, मौलाना इसमाईल मंसूरी, मौलाना अब्दुल मजीद अंसारी, इसरार नेता अमरडोभा, मुहम्मद सिद्दीक अंसारी, मास्टर फारुक अहमद मुहम्मद निजामी अंसारी के साथ साथ बड़ी संख्या में लोगों ने मीटिंग में हिस्सा लिया

मेंहदावल में बुलंद हुई पसमांदा मुसलमानों के हक की आवाज

संतकबीरनगर– जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के मेंहदुपार में पसमांदा समाज के अगुआ मो0 इशहाक अंसारी की अध्यक्षता में समाज के उत्थान और उन्हें संवैधानिक हक दिलाने के लिए एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में पिछड़े ( पसमांदा) मुसलमानों की बेदारी मुहिम के तहत आज मेहदावल विधानसभा के ग्राम पंचायत मेहदूपार में पिछड़े ( पसमांदा) मुसलमानों के संवैधानिक अधिकार, सतMमम, समाजिक पिछड़ेपन के खात्मा व तालीम बेदारी को लेकर  समाज के इंटलेक्चुअल्स व सरकर्दा लोगों के साथ संजीदा एवं सकारात्मक विचार विमर्श हुआ जिसमें पसमांदा समाज के बच्चों को दीनी व असरी तालीम हासिल करने के लिए विशेष बल दिया गया। इसके अलावा पिछड़े ( पसमांदा) मुसलमानों में सियासी बेदारी के जरिए संवैधानिक अधिकार व सत्ता में कैसे हासिल हो व समाज  के आखिरी पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को उसके अधिकार कैसे मिले इसपर भी चर्चा हुई  और तय हुआ कि यह बेदारी मुहिम गाँव गाँव करके सभी पिछड़े ( पसमांदा) मुसलमानों उनके हक हुकूक के लिए जागरुक किया जाए।इस मौके पर उपस्थित सम्मानित ग्राम वासियों को मुहम्मद खालिद अंसारी ने भी संबोधित किया उपस्थित लोगों में वर्तमान ग्राम प्रधान अजहरुद्दीन अंसारी, सदरे आलम इद्रीसी, मास्टर मुहम्मद कलीम, अर्शद अंसारी, अल््हाज मास्टर नियाज़ अंसारी, एडओकेट आफाक अंसारी, हाजी मुहम्मद इलियास अंसारी, हाफिज मुजाहिदुल इस्लाम, मौलाना इसमाईल मंसूरी, मौलाना अब्दुल मजीद अंसारी, इसरार नेता अमरडोभा, मुहम्मद सिद्दीक अंसारी, मास्टर फारुक अहमद मुहम्मद निजामी अंसारी के साथ साथ बड़ी संख्या में लोगों ने मीटिंग में हिस्सा लिया

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!