बात यूपी के संतकबीरनगर जिले की करतें हैं जहां के एक सपा नेता से यूपी की योगी सरकार भी डरती है। ये कोई अतिश्योक्ति नही बल्कि सच बात है..….. जी हाँ हम आप सभी को उसी सच से वाकिफ़ कराने जा रहें जो योगी सरकार के पेशानी पर बल खींचने के लिए काफी है…….
बात उस नेता की करते हैं जिसकी पहचान बड़े बयान देने वाले एक बड़े नेता के रूप में की जाती हैं.….नाम है सुनील सिंह..…..!!
कभी हिन्दू युवा वाहिनी के नेता रहे सुनील सिंह इस वक्त समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता हैं, कभी योगी आदित्यनाथ(मौजूदा सीएम) के अति करीबी रहे सपा नेता सुनील सिंह अब हियुवा तथा यूपी सीएम के प्रबल विरोधी है, हियुवा संरक्षक व यूपी सीएम के राज़दार रहे सुनील सिंह सपा के एक मजबूत सिपाही के तौर पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश के चहेते भी हैं जिन्होंने बीते साल से लेकर अब तक योगी सरकार के नाक में दम कर रखें है। आज जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का जनपद दौरा था तब सपा नेता सुनील सिंह से डरी सहमी पुलिस जिले और गोरखपुर पुलिस उनको नजरबंद करने के फिराक में थी, पुलिस और प्रशासन को इस बात का डर था कि कहीं सुनील सिंह यूपी सीएम को काला झंडा न दिखा दें, खुद की नौकरी को बचाने के चक्कर मे पुलिस, एलाउ और प्रशासन ने बड़गो स्थित उनके कार्यालय को घेरे रखा था,पुलिस को ये उम्मीद थी कि सुनील सिंह यहां जरूर आएंगे और उन्हें गिरफ्तार कर किसी भी तरह के विरोध पर अंकुश लगा लिया जाएगा, पूरे दिन बड़गो कार्यालय छावनी में तब्दील रहा,पुलिस दिन भर सपा नेता का इंतजार करती रही लेकिन वो नही आये, यूपी सीएम आदित्यनाथ सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पुलिस लाइन पहुंचे जहां से वो 11:15 बजे सड़क मार्ग द्वारा जिला कारागार के लोकार्पण के लिए निकले,पुलिस लाइन पहुंचने के पहले पुलिस के वाहन में लगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जोर जोर से सिर्फ यही संदेशा दे रहे थे कि देखना कहीं सुनील सिंह सीएम को काला झंडा न दिखा दें। गनीमत यह रही कि आज सपा नेता सुनील सिंह जिले में नही रहे, उनका रहना और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन तय था किंतु अचानक किसी रिश्तेदार की तबियत खराब होने की वजह से वो अन्य जगह चले गए थे। सीएम के सभा स्थल तक यानी जिला कारागार पहुंचने तक पुलिस सिर्फ इसलिए हलकान रही क्योकि उसे डर था कि कहीं सपा नेता सुनील सिंह कोई बड़ा विरोध न दर्ज करा दे। अंत भला तो सब भला के सिद्धांत के तहत पुलिस उस वक्त बेफिक्र नज़र आई जब उसे इस बात का पता चला कि सपा नेता सुनील सिंह जिले से बाहर है। सपा नेता सुनील सिंह के गैर जनपद रहने से स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली और सकुशल सीएम के कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।