सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   गोवर्धन बरसना रोड के बीच भगोसा गांव के समीप की है जहां ओवरटेक करने पर एक मारुति 800 गाड़ी सड़क के किनारे बने खेतों में पलट गई मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के रहने वाले व्यवसाई मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से 4 लोग राधा रानी के दर्शन करने के लिए अपनी मारुति 800 गाड़ी से बरसाना के लिए निकले थे तभी वापस आते वक्त गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी गाड़ी खेतों में पलट गई जिससे कि 4 में से 2 व्यक्तियों के मामूली चोटें आई है सत्यमेव टाईम्स संंंवाददाता ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनसे जानकारी करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पारिवारिक परेशानी होने का कारण बताते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

मथुरा-ओवरटेक के चक्कर में पलटी मारूति कार, बार-बार बचे सवार_रिपोर्ट-धनीराम खंडेलवाल

 

गोवर्धन बरसना रोड के बीच भगोसा गांव के समीप की है जहां ओवरटेक करने पर एक मारुति 800 गाड़ी सड़क के किनारे बने खेतों में पलट गई मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के रहने वाले व्यवसाई मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से 4 लोग राधा रानी के दर्शन करने के लिए अपनी मारुति 800 गाड़ी से बरसाना के लिए निकले थे तभी वापस आते वक्त गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी गाड़ी खेतों में पलट गई जिससे कि 4 में से 2 व्यक्तियों के मामूली चोटें आई है
सत्यमेव टाईम्स संंंवाददाता ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनसे जानकारी करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पारिवारिक परेशानी होने का कारण बताते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!