सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     &दलित महिला ने अपनी जमीनपर विपक्षियो द्वारा दीवाल चलाने का आरोप मढ़ा।   बखिरा। क्षेत्र के हावपुर भडारी गांव में जमीन सम्बन्धी एक मामले को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। पुलिस ने शिकायत पर एक पक्ष से कोटेदार पुत्र समेत पांच पर जबकि दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी का मामला दर्ज किया है। बखिरा क्षेत्र के हावपुर भडारी निवासी एक दलित महिला ने गांव के ही कुछ लोगो पर अपनी जमीन पर दीवाल चलाने का आरोप मढ़ा है। विरोध करने पर विरोधियो पर जातिसूचक अपशब्द का प्रयोग करने, लाठी डंडे से मारने पीटने व जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दलित महिला की शिकायत पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी व एससीएसटी के मामले में पांच नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर चार लोगों पर मारपीट व एससीएसटी में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला गीता देवी पत्नी पूरन प्रसाद ने बताया कि 12 सितम्बर को सुबह आठ बजे विरोधी उसकी जमीन पर जबरिया दीवाल का निर्माण कर रहे थे। विरोध जताने पर विरोधियो ने गाली देते हुए उसे मारापीटा था। एक मामले में उसके पति का चालान हुआ था। उसी मामले में जमानत के लिए वह पति के साथ खलीलाबाद चली गई थी। पति का जमानत कराकर लौट रही थी। तिघरा चौराहे के निकट ही गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोग उसे अपशब्द कहते हुए जातिसूचक गाली देने लगे व जान से मारने की धमकी देने लगे। दूसरे पक्ष की फूलमती का आरोप है कि वह 12 सितम्बर की शाम को पांच बजे तिघरा व्लाक पर दवा लेने गई थी, उसी दरम्यान गांव के ही कुछ लोगो ने जमीन की रंजिश को लेकर उसके साथ अभद्रता किया व जातिसूचक गाली देते हुए उसे व पति को मारे पीटे। एसओ चन्दन सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला गीता देवी की शिकायत पर हावपुर भडारी निवासी दीपक मिश्रा व डम्पी मिश्रा पुत्रगण गणेश मिश्रा व दिलीप पाठक समेत पांच के खिलाफ़ जबकि दूसरे पक्ष के घनश्याम, गंगेश, त्रिपुरेश निवासीगण तिघरा व पूरन निवासी हावपुर भडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संतकबीरनगर-कोटेदार पुत्र समेत दो पक्षों के कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा

 

 

&दलित महिला ने अपनी जमीनपर विपक्षियो द्वारा दीवाल चलाने का आरोप मढ़ा।

 

बखिरा। क्षेत्र के हावपुर भडारी गांव में जमीन सम्बन्धी एक मामले को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। पुलिस ने शिकायत पर एक पक्ष से कोटेदार पुत्र समेत पांच पर जबकि दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी का मामला दर्ज किया है।
बखिरा क्षेत्र के हावपुर भडारी निवासी एक दलित महिला ने गांव के ही कुछ लोगो पर अपनी जमीन पर दीवाल चलाने का आरोप मढ़ा है। विरोध करने पर विरोधियो पर जातिसूचक अपशब्द का प्रयोग करने, लाठी डंडे से मारने पीटने व जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दलित महिला की शिकायत पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी व एससीएसटी के मामले में पांच नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर चार लोगों पर मारपीट व एससीएसटी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित महिला गीता देवी पत्नी पूरन प्रसाद ने बताया कि 12 सितम्बर को सुबह आठ बजे विरोधी उसकी जमीन पर जबरिया दीवाल का निर्माण कर रहे थे। विरोध जताने पर विरोधियो ने गाली देते हुए उसे मारापीटा था। एक मामले में उसके पति का चालान हुआ था। उसी मामले में जमानत के लिए वह पति के साथ खलीलाबाद चली गई थी। पति का जमानत कराकर लौट रही थी। तिघरा चौराहे के निकट ही गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोग उसे अपशब्द कहते हुए जातिसूचक गाली देने लगे व जान से मारने की धमकी देने लगे।
दूसरे पक्ष की फूलमती का आरोप है कि वह 12 सितम्बर की शाम को पांच बजे तिघरा व्लाक पर दवा लेने गई थी, उसी दरम्यान गांव के ही कुछ लोगो ने जमीन की रंजिश को लेकर उसके साथ अभद्रता किया व जातिसूचक गाली देते हुए उसे व पति को मारे पीटे।
एसओ चन्दन सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला गीता देवी की शिकायत पर हावपुर भडारी निवासी दीपक मिश्रा व डम्पी मिश्रा पुत्रगण गणेश मिश्रा व दिलीप पाठक समेत पांच के खिलाफ़ जबकि दूसरे पक्ष के घनश्याम, गंगेश, त्रिपुरेश निवासीगण तिघरा व पूरन निवासी हावपुर भडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!