& मथुरा के छाता क्षेत्र में अंतिम संस्कार के लिए जलभराव के बीच जाने को मजबूर हुए लोग।
&आक्रोशित लोगों ने चैयरमैन पर लगाये गम्भीर आरोप।
बरसात के दिनों में छाता कस्बा के पुराना जीटी रोड स्थित बरसाना चौराहा के समीप कब्रिस्तान की सीमा से लगे हुआ नाला लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है आलम यह है कि बरसात के दिनों में लाखों रुपए की लागत से नगर पंचायत छाता द्वारा निर्माण कराए गए इस नाले के बावजूद कस्बे का गंदा पानी सड़कों पर खड़ा रहता है जिसके चलते कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले समुदाय विशेष के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को ऐसा ही एक नजारा फिर से देखने को मिला जहां समुदाय विशेष के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए गंदे पानी में हो करके ही निकलना पड़ा। इस जलभराव की समस्या से आजिज आये आक्रोशित लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष छाता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस संबंध में समस्या से अवगत कराते हुए मोहम्मद सरफुद्दीन ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनवाए हुए नालों के बाबजूद गन्दा पानी सड़कों पर भर हुआ है जिसकी वजह से हम लोगों को गन्दे पानी के बीच में से निकलने को मजबूर हैं। इसकी शिकायत हम लोगों ने चैयरमैन छाता से भी की परन्तु इस समस्या का कोई भी हल नहीं निकल सका है।
वहीं शहर के प्रमुख जीटी रोड पर गन्दे पानी के जलभराव की समस्या पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए युवा भाजपा नेता दिगम्बर चौधरी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाए।