सेेेेेेमरियावां-बुधवार प्रात: से ही रिमझिम बरसात वृहस्पतिवार रात को जमकर हुई। तेज हवा और बारिश से सारे गांव और कस्बों समेत बाजारों में जलजमाव से विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी। विकासखंड सेमरियावां के अधिकतर ग्राम पंचायतों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों और गलियों में बरसात का पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं बीएमसीटी मार्ग पर स्थित बाघनगरबाजार, सेहुडां, पैड़ी,उसराशहीद,सेमरियावां,चिऊटना समेत अन्य बाजारों में जलजमाव ने दुकानदारों तथा ग्राहकों को परेशानी में डाल दिया है । दुकानदारों के अनुसार बरसात के मौसम में हालात पहले से खराब रहते हैं तो वहीं जलजमाव से हालात बद से बदतर हो जाते हैं । वृहस्पतिवार को भी लगभग पूरा दिन रूकरूक रिमझिम बरसात होती रही जिससे जलजमाव की स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिखाई दिया ।तो वहीं भारी बरसात ने बिजली व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।देेर रात तक बिजली व्यवस्था चौपट ही रही।