ये
बखिरा। बुधवार से हो रही बरसात से नगर पँचायत बखिरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले मार्ग पर दो फीट पानी भर गया हैं। जलजमाव की वजह से अस्पताल आने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रामकुमार, राजेश कुमार, शिवकुमार, दयाराम, प्रेमलता, शिवशंकर ने बताया कि विगत बृहस्पतिवार की सुबह से अनवरत हो रही बरसात से बलुहिया टोला से बखिरा मार्ग तक करीब एक किलोमीटर सड़क पर दो फीट पानी जमा हो गया है। स्थानीय लोगों व अस्पताल पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों व वैक्सीन लगवाने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो को घुटने भर पानी से होकर ही पीएचसी में जाना पड़ रहा है। जल निकासी बेहतर नही होने से सड़क पर जल जमाव हो गया है। दो दिनों से जलजमाव होने से लोगो को दुश्वारी हो रही है। लोगों ने बताया लगभग 20 गांव का पानी इसी रास्ते से होकर जाता है। बखिरा स्थित भंगेश्वरनाथ मन्दिर के पोखरे से शिवचरन के आरा मशीन तक नाला निर्माण होने से जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा।