संतकबीरनगर – लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते जहां ग्रामीण इलाकों की सड़कें जलमग्न हैं वहीं शहर क्षेत्र में हालात बाढ़ जैसे नज़र आये। बात नगरपालिका परिषद खलीलाबाद की करतें हैं जहाँ भीषण जलजमाव के चलते आम राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी वहीं स्थानीय लोगों के घरों, दुकानों में बरसात का पानी घुसने की सूचना पर हरकत मे आया नगरपालिका प्रशासन चेयरमैन श्याम सुन्दर वर्मा के निर्देशन में सफाई कर्मियों की वृहद टोली के साथ जगह जगह जल निकासी के इंतज़ाम में जुट गया। पूरे दिन मीडिया के निशाने पर रहे चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कर्तव्यपरायणता की जिम्मेदारी का निर्वहन करते नज़र आये। उन्होंने जल निकासी के लिये शहर के सभी कर्मियों को गोलाबाजार समेत विभिन्न मुहल्लों में लगाकर नालियों की सफ़ाई करवाई साथ ही शहरवासियों को सन्देश दिया कि ऐसे हालात यूपी के सभी बड़े शहतों में हैं, बरसात को एक दैवीय आपदा मानकर सभी शहरवासी धैर्य बनाकर नगरपालिका प्रशाशन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बिना नगरवासियों के सहयोग से कुछ भी सम्भव नही।चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि लगातार बरसात के चलते जो स्थिति शहर की बनी है वो एक तरह की दैवीय आपदा जैसी स्थिति है,इससे निपटने के लिए पालिका प्रशासन पुरजोर कोशिस कर रहा है बस जरूरत है कि समय को भांपते हुए नगरवासी भी कर्मियों का सहयोग करें। चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दैवीय आपदा की स्थिति में सभी नगरवासी धैर्य से काम लें, नगरवासियों का बेटा और सेवक होने के नाते मुझसे जो भी बन पड़ रहा है वो मैं कर रहा हूँ,उन्होंने कहा कि इस स्थिति में नगरपालिका प्रशासन लगातार निजी सफाई कर्मियों को भी अधिकृत कर शहर की नालियों को साफ करवा रहा है, जल्द ही जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी।
www.satyamevtimes.com