बुजुर्गों को प्रणाम कर बोले वैभव- का ? हाल चाल बा “काका”
धर्मध्वज पताका के साथ सेमरियावां के लहुरादेवा गांव पहुंचे थे वैभव
बूथ विजय अभियान के तहत आज गाँव में रात्रि विश्राम करेंगे वैभव…….
सरकारी स्कूल पहुंच वैभव ने उपस्थित बच्चों से की बात, दिया आशीर्वाद…….
संतकबीरनगर-अभेद्य बूथ संरचना से बूथ विजय की संकल्पना लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अभियान चलाकर जनता के बीच सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें पार्टी से जोड़ने का अभियान चला रही है। इसी क्रम में पार्टी के द्वारा मिले निर्देशो के तहत भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी तमाम गाँवो तक पहुंच बूथों को मजबूत करने के साथ आम लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहें हैं। पार्टी के मिशन को आगे बढाने की इसी श्रृंखला की कड़ी में वो आज सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर के लहुरादेवा गांव पहुंचे। धर्म ध्वज पताका लेकर लहुरादेवा गांव पहुंचे भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी धर्मध्वज यात्रा का सन्देश देते हुए भाजपा नेता वैभव पूरी तरह से भोजपुरिया रंग में रंगे नजर आए। लहुरादेवा गाँव के ग्रामीणों को प्रणाम करते हुए उन्होंने सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और सभी से उनका कुशलक्षेम पूंछते हुए बोले कि “का हालचाल बा काका? सब ठीक ठाक बा न ? कउनो दिक्कत त नाही ब ना? अपने इसी अंदाज में वो आगे बढ़ते हुए बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद लेते हुए पूरे गाँव का भ्रमण कर बूथ विजय अभियान की मंशा को सफल बनाते हुए उस स्थान पर पहुंचे जो विश्व प्रसिद्ध है….. जी हां हम बात कर रहे हैं गाँव के उस ऐतिहासिक स्थल की जो धान की पहली खेती के लिए जाना जाता है जिसका प्रमाण भी कई शोध दे चुके हैं। यहां से जानकारी और गांव के सरकारी स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने मासूम बच्चों के साथ बैठकर उनसे बातचीत। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी आज गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे, जानकारी के मुताबिक अभी तक वो घर घर जाकर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें भाजपा की नीतियों और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दे रहें हैं।