संतकबीरनगर जिले में गत दिनों सहभोज के जरिये सामाजिक समरसता का संदेश देने के साथ अपनी राजनैतिक पारी की शुरुआत करने वाले भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी एक बार फिर सामाजिक समरसता का सन्देश देते हुए “गरीब” परिवार के घर खाना खाएं। दरअसल वैभव चतुर्वेदी आज बूथ विजय अभियान के तहत सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के लहुरादेवा गांव में रात्रि विश्राम पर हैं जिन्होंने गरीब के घर भोजन कर राम राज्य की कल्पना को साकार रूप दिया।
आपको बता दें कि पार्टी से पिछड़ों, अति पिछड़ों,दलितों समेत सभी वर्गों को ज्यादे से ज्यादे जोड़ने की क़वायद में जुटे वैभव चतुर्वेदी दिन में जहां दलितों के घर पहुंच उनका कुशलक्षेम पूंछा वहीं रात्रि विश्राम के पहले उन्होंने पिछड़े समाज के राजभर परिवार के घर भोजन कर ये सन्देश दिया कि भाजपा ही पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों की सबसे बड़ी हितैषी है बाकी सभी दल केवल वोट लेने के लिए उनका इस्तेमाल करते हैं। गरीबो के लिए केंद्र और प्रदेश के द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज हर गरीब के सिर पर जो छत आया वो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के का ही देन है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों,वंचितों को आवास की सुविधा देकर भाजपा सरकार ने ये सिद्ध कर दिया है कि वही दलितों, शोषितों और वंचितों की सच्ची हितैषी हैं, बाकी दल सिर्फ अति पिछड़ों, पिछड़ों और दलितों के प्रति प्रेम का ढोंग रचतें हैं।