ग्रामीणों ने BSP प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया के प्रति जताया आभार
संतकबीरनगर– वर्षों से जर्जर सड़क जो मौजूदा हालात में जानलेवा बन चुकी है, जिसपर ग्रामीणों के लाख शिकायत के बाबजूद जनप्रतिनिधि और अफसर ध्यान नही दे रहे थे उस सड़क के निर्माण को लेकर बसपा के सदर विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने जो किया वो ग्रामीणों का दिल जीत लिया।आपको बता दें कि अफ़सरो और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की शिकार बंग्लाताल से लेकर बघौली तक को जोड़ने वाली सड़क जो मौजूदा हालात में सड़क न होकर गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है उसके निर्माण को लेकर प्रशासनिक अफसरों से लगायत जनप्रतिनिधियों को शिकायत कर चुके ग्रामीण जब इस सड़क के निर्माण को लेकर प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब के करीबियों में से एक पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम से मिले तो ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर अब्दुल अज़ीम ने बसपा प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया से टेलीफोनिक वार्ता की जिसपर खलीलाबाद विधानसभा के प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने तत्काल उस सड़क पर ईंट और राबिस डलवाने के लिए निर्देश दिया जिसके बाद आननफानन में सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। सड़क मरम्मत के दौरान मौके पर पहुंचे प्रभारी प्रत्याशी के करीबी अब्दुल अजीम ने जगह जगह खुद खड़े होकर गड्ढ़ों में ईंट और राबिस भरवाए। बसपा प्रभारी प्रत्याशी की इस दरियादिली की स्थानीय ग्रामीणों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र को ऐसे ही विधायक की जरूरत है जो जनता के सुख दुख का साथी बन सके। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हम सब तो शिकायत करते करते थक गए थे लेकिन सिर्फ एक बार आफताब जी से अनुरोध करने पर बात बन गयी और सड़क का मरम्मत शुरू हो गया।ग्रामीणों ने प्रभारी प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जो काम सरकार का था वो सरकार ने नही किया, जीते हुए विधायक भी कभी इस तरफ़ नही आये और न ही सड़क निर्माण की मांग को सुने, ऐसे में आफ़ताब जी ने हम सबकी समस्याओं को सुन उसका निस्तारण किया।