&शिक्षा उन्नयन गोष्ठी 9 अक्टूबर को सेमरियावां में,प्राथमिक शिक्षकों की बैठक संपन्न।
सेमरियावां।प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सेमरियावां की एक आवश्यक बैठक सायं तीन बजे बीआरसी सेमरियावां पर मो आजम की अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में ब्लॉक के शिक्षकों की समस्या,सदस्यता अभियान,शिक्षा उन्नयन गोष्ठी की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया।
जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी ने कहा की प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन सहित लंबित शिक्षक समस्यायों को लेकर आंदोलनरत है।मांगे जब तक पूरी न होगी आंदोलन जारी रहेगा।
मो आजम ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा।विभाग द्वारा अभी तक टैबलेट उपलब्ध नही कराया गया।जबरदस्ती शिक्षकों को फीडिंग के नाम पर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर शनिवार को जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया है।इसी में ब्लॉक इकाई का चुनाव चुनाव भी होगा।उन्होंने सभी शिक्षकों से गोष्ठी में शामिल होने के आह्वान किया।
शोएब अख्तर मंत्री ,राम निवास ने प्राथमिक शिक्षक संघ की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक में असरारुल हक, मनोज कुमार अनिल,बैरागी,राज मुनि,हिमांशु पांडेय,मुख्तार आलम सिद्दीकी,इम्तियाज अहमद,अब्दुर्रहमान,सुहेल अहमद,राम निहोर,जुबेर अहमद,शिव चरण गुप्ता,फूल चंद, कमाल अहमद,नुरुल हसन आदि मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI