जन अधिकार पार्टी के संस्थापक माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी के निर्देशन में आज जन अधिकार पार्टी झांसी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रदेश महा सचिव राजेंद्र पाल ने बताया की खीरी लखीमपुर ने किसानों की बर्बर हत्या की जन अधिकार पार्टी घोर निन्दा करती है और दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग करती है बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार तुरंत रोके जाए और दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए l सरकार नई शिक्षा नीति की आड़ में देश के पिछड़े और दलित किसान मजदूर एवं अकिलियत को शिक्षा से वंचित करना चाहती है उनको चली आ रही वर्ण व्यवस्था की तरफ ले जा रही है l भागीदारी संकल्प मोर्चा इसका विरोध करती है वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा मौजूदा सरकार की शासन प्रशासन की व्यवस्था चरमरा गई है लोकतंत्र को कुचला जा रहा है किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाकर उनको कुचला जा रहा है तानाशाही की सरकार चल रही है किसान 10 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं उनकी बात नहीं सुनी जा रही है बल्कि उनके ऊपर गाड़ियां चढ़ाकर के दहशत फैलाने का काम कर रही है वही बहन बेटियों के ऊपर बलात्कार की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही हैं सरकारी संस्थाएं कौड़ियों के दाम बेचे जा रहे हैं निजी करण को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे बेरोजगार सड़क पर आ चुके हैं बगैर धरना प्रदर्शन किए सरकार नही सुन रही है आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं बिजली के बिल बढ़ा कर दिए जा रहे हैं जबकि लाइट किसानों को मिल नहीं रही है गौशालाओं में गाय मर रही हैं आदि समस्याओं को लेकर के धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया l
मौके पर उपस्थित रहे राजेंद्र पाल प्रदेश महासचिव, आर् डी फौजी जिला अध्यक्ष, श्रीमती प्रेमवती कुशवाहा प्रदेश सचिव ,हेमलता कुशवाहा बुंदेलखंड प्रभारी, मधु कुशवाहा जिला अध्यक्ष, सबा खान जिला प्रभारी, आशा लता जिला संगठन मंत्री ,भगवती कुशवाह मंडलअध्यक्ष क्रांति साहू ,नेहा कुशवाहा, कैलाश नारायण जिला मिडियाप्रभारी ,दयाराम कुशवाहा विधान सभा प्रभारी झांसी ,गोटीराम कुशवाहा जिला संगठन मंत्री मनोज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष भाईचारा ,बृजेंद्र कुशवाहा ,कृष्ण बिहारी जिला संगठन मंत्री , इंजीनियर बिहारी लाल जिला कोषाध्यक्ष , रामकुमार विधान सभा अध्यक्ष झांसी अयोध्या प्रसाद, हरप्रसाद ,सुरेश कुशवाहा जिला महासचिव ,आत्माराम चिरगांव ,मनोज कुशवाहा जिला प्रभारी, शिवकुमार कुशवाहा ,हरिओम कुशवाहा जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ ,धनीराम कुशवाहा, श्रीमती फूलवती ,महेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष ,वीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह दरोगा जी जिला अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग जनक सिंह फौजी जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ,जाहिद अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बुंदेलखंड प्रभारी, एमपी प्रभारी प्रकाश कुशवाहा जिला सलाहकार, जमीरा, रमेश कुशवाहा ,सायरा , रिजवाना, इकबाल खान, पुष्पेंद्र झा, लक्ष्मी उन्नाव गेट मुन्नी आदि उपस्थित रहे।
PUBLISH BY- MOHD ADNAN DURRANI