ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत, जल्द निस्तारण
का दिया आश्वासन
संतकबीरनगर-कहते हैं सुख का साथी हर कोई है ,दुख का साथी कोई नहीं। लेकिन सदर विधायक खलीलाबाद दिग्विजय नारायण उर्फ जय-चौबे के लिए यह शब्द बेमानी है। जब किसी पर कोई विपत्तियों का पहाड़ आया हो या समर्थकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा हो सदर विधायक उसके लिए फौरन दौड़ पड़ते हैं। सदर विधान सभा के गावं चंगेरा-मंगेरा निवासी गंगा राम चौधरी के भाई की मृत्यु की सूचना पर विधायक जय चौबे एवं प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद अपने काफिले के साथ गावं पहुंचकर जहां परिजनों को ढांढस बंधाया तो वहीं हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।सदर विधायक ने इस दौरान परिजनों के दुख हरने की हर संभव कोशिश की।वहीं इस दौरान सदर विधायक ने ग्रामीणों को समस्याओं को भी सुना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान सदर विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि जीवन और मृत्यु एक सतत प्रक्रिया है जो आया है उसको जाना है लेकिन ऐसे समय में जो परिवार और परिजनों के साथ खड़ा रहे वही महान है। उन्होंने कहा कि जबतक जीवन है जबतक संघर्ष है और संघर्ष के बल ही सफलता अर्जित की जाती है। वहीं इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने सदर विधायक के पक्ष में जन संपर्क करते हुए सदर विधायक हमेशा सबको एक नजर से देखते हैं उनके लिए सबसे बड़ी चीज भाईचारा है जिससे हरवर्ग का समर्थन उनको खूब मिल रहा है।मुमताज अहमद ने कहा कि युवाओं में सदर विधायक की लोकप्रियता काफी अधिक है और पूरे विधानसभा का युवा वर्ग उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।
इस दौरान सदर विधायक ने डारेडीहा,कांटे,बूधाकला,खम्हरिया समेत अन्य गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान उनके साथ प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, गजेन्द्र पांडेय, विकास चौधरी,रवि गुप्ता,कमलेश किसान,बलराम यादव, पिंटू कुमार,अजय पांडेय,बैजनाथ पाठक, महेंद्र पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI