यूपी में पिछले 10 वर्षों से अपनी सियासी जमीन को तलाश रही बहुजन समाज पार्टी 2022 में सत्ता वापसी की क़वायद में तेजी के साथ जुटी हुई है। जातीय और धार्मिक गुणा गणित के साथ तमाम विधानसभा सीटों के लिए प्रभारी प्रत्याशी की घोषणा करने वाली बसपा की नज़र अब सत्तारूढ़ दल भाजपा को पदच्युत कर सरकार बनाने पर टिकी हुई है। बसपा सुप्रीमो के द्वारा हाल ही में खलीलाबाद विधानसभा सीट के लिए घोषित प्रभारी प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया भी पिपराईच और डुमरियागंज मे चुनाव लड़कर खलीलाबाद की तैयारी में जुटे हुए हैं, ऐसे में वो और उनके प्रबल समर्थक लगातार क्षेत्रीय दौरा कर पार्टी के पक्ष में माहौल खड़ा करने के साथ भाजपा सरकार को जनविरोधी करार दे रहें हैं।खलीलाबाद विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब के निर्देश पर उनके करीबी माने जाने वाले पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने आज क्षेत्र के कई गाँवो का दौरा कर जनता के साथ सीधा संवाद किया ।जनता के साथ संवाद के दौरान अब्दुल अजीम ने भाजपा सरकार के खिलाफ तंज कस जनता के बीच कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जब बात की और ये चर्चा की कि इस दौर की कानून व्यवस्था बेहतर है कि बसपा सरकार के दौरान की कानून व्यवस्था? जनता के द्वारा जबाब जो मिला उसके मुताबिक जनता पुनः यूपी की सत्ता में बसपा सुप्रीमो मायावती की अगुवाई में सरकार चाहती है।क्षेत्र ल पचदेवरी,बाघनगर, उसराशहीद, पुरैना गाँव मे जनसम्पर्क के दौरान जनता ने प्रभारी प्रत्याशी आफातब आलम को योग्य प्रत्याशी बताते हुए कहा कि जिस विचार को लेकर वो चुनाव में आये हैं हम सब उनके साथ है। तमाम गाँवो के दौरे के बाद मिली सूचना पर अब्दुल अज़ीम पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब के निर्देश पर सालेहपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने बीते दिनों मार्ग दुर्घटना के शिकार एस एम अशरफ इंटर कॉलेज के प्रबंधक सैयद मसूद उर्फ गाजू का कुशलक्षेम जाना।