संतकबीरनगर– युवाओं और अनुभवी कंधों पर सवार होकर दुबारा सत्ता वापसी की कवायद में जुटी सत्तारूढ़ दल बीजेपी की राजनैतिक जमीन को मजबूत करने की कवायद में जुटे भाजपाइयों में इन दिनों वैभव चतुर्वेदी का नाम सबसे ऊपर गिना जा रहा है। बात सदर विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद की करते हैं जहां भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी लगातार सहभोज कार्यक्रम के बहाने सामाजिक समरसता का सन्देश देते दिखाई दे रहें हैं। जेल उद्घाटन के समय सीएम योगी का आशीर्वाद प्राप्ति के बाद वो दिन रात एक कर तमाम गाँवो में रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों से उनका दुःख दर्द साझा कर रहें है। साथ ही बूथ स्तरीय कमेटियों के पदाधिकारियों के सम्मान के साथ भाजपा की नीतिगो और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी नीतियों की जानकारी आमजन तक पहुंचा रहें हैं। सामाजिक सरोकारों के साथ धार्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी को लेकर जनता के बीच टिकट को लेकर चर्चाएं तेजी से है। आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी को युवाओं के साथ मोदी मैजिक का सहारा है। गत दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव के बयानों पर यदि ध्यान दे तो जिलाध्यक्ष ने कहा था कि वैभव चतुर्वेदी के इस उत्साह को देखकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने से अब कोई भी राजनीतिक दल नहीं रोक सकता है।बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव जी जी की गरिमामयी उपस्थिति में जब वैभव चतुर्वेदी ने पार्टी की सदस्यता ली तभी ये लग गया था कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी युवाओं के बल पर खड़ी है। जिलाध्यक्ष ने उम्मीद जताते हुए तब कहा था कि भाजपा में शामिल हुए वैभव पार्टी की नीतियों पर चलकर जनविश्वास के साथ 2022 मे भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। जिले में लगातार चर्चा के विषय बने वैभव चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान विश्वास जताया कि युवाओं के बल और अनुभवी अग्रजों के दम पर पार्टी 2022 में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रहा हूँ, खुद को भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए वैभव ने कहा कि पार्टी जिस को भी टिकट देगी उसकी जीत के लिए हम सब दिन रात एक कर देंगे।उन्होंने बीजेपी सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि युवाओं के बल पर हम 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहें हैं।