संतकबीरनगर-विजयादशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शस्त्र पूजन किया। इसमें संघ के स्वयं सेवकों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। शहर क्षेत्र के हीरालाल राम निवास इंटर कॉलेज में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख सरदार अजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर संघ से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपाइयों ने अपने-अपने अस्त्र और शस्त्र का पूजन सामूहिक रूप से कर प्रभु राम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया तथा देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने के लिए एकजुटता पर बल दिया गया। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने शस्त्र पूजन के बाद सत्यमेव टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि आरएसएस हिंदू धर्म के साथ ही भारतीय संस्कृति का रक्षक है।उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस पर्व पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व होता है। चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि जिसप्रकार वन में ऋषियों के हड्डियों को देख मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने राक्षसों से पृथ्वी को विहीन करने का प्रण लिया था ठीक उसी प्रकार राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी और आज संघ उन्ही कार्यों को तत्परता के साथ पूरा करने में जुटा हुआ है जिसके तहत आज विजयदशमी के पूर्व संध्या पर शस्त्रों का सभी ने पूजन किया।