सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर-अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ संतकबीरनगर के बघौली ब्लाक की आवश्यक बैठक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध शैक्षिक संस्थान तिघरा कोपिया सन्तकबीरनगर पर अपने निर्धारित समय पर सम्पन्न हुई जिसमें ब्लाक अध्यक्ष ने संघ के उद्देश्य की चर्चा करते हुए स्नातक को संगठन के साथ जुड़ने का आवाहन किया तथा न्याय पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों का चयन किया गया । जिनके माध्यम से प्रत्येक ग्रामपंचायत के स्नातकों का सर्बे कराने का कार्य किया जाएगा । जिससे जो भी स्नातक नौकरी तैयारी और स्वरोजगार करना चाहते हैं उन्हें संगठन के माध्यम से उचित प्लेटफार्म मुहैय्या कराया जाएगा जिससे बघौली ब्लाक के स्नातक सम्मान पूर्वक जीवन यापन करते हुए दूसरो की भी मदद कर सके। इस बैठक में क्षेत्रीय मंत्री शुभांकर जी ब्लाक मंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष अखन्ड प्रताप सिंह श्रेयांस सिंह धर्मेन्द्र पाल अरविंद कुमार राम फेर रामचंद्र चौधरी रामकरन उपस्थित थे।

राघवेंद्र की अध्यक्षता में हुई अ0भा0रा0स्नातक संघ की बैठक 

 

संतकबीरनगर-अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ संतकबीरनगर के बघौली ब्लाक की आवश्यक बैठक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध शैक्षिक संस्थान तिघरा कोपिया सन्तकबीरनगर पर अपने निर्धारित समय पर सम्पन्न हुई जिसमें ब्लाक अध्यक्ष ने संघ के उद्देश्य की चर्चा करते हुए स्नातक को संगठन के साथ जुड़ने का आवाहन किया तथा न्याय पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों का चयन किया गया । जिनके माध्यम से प्रत्येक ग्रामपंचायत के स्नातकों का सर्बे कराने का कार्य किया जाएगा । जिससे जो भी स्नातक नौकरी तैयारी और स्वरोजगार करना चाहते हैं उन्हें संगठन के माध्यम से उचित प्लेटफार्म मुहैय्या कराया जाएगा जिससे बघौली ब्लाक के स्नातक सम्मान पूर्वक जीवन यापन करते हुए दूसरो की भी मदद कर सके। इस बैठक में क्षेत्रीय मंत्री शुभांकर जी ब्लाक मंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष अखन्ड प्रताप सिंह श्रेयांस सिंह धर्मेन्द्र पाल अरविंद कुमार राम फेर रामचंद्र चौधरी रामकरन उपस्थित थे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!