BJP नेता वैभव ने अंगवस्त्र,स्मृती चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित………
विधानसभा चुनाव 2022 में अहम भूमिका अदा करेंगे मोर्चे के पदाधिकारी-वैभव
“कांग्रेस समेत तमाम दलों ने वोट बैंक के रूप में अनुसचित जाति एवं जनजाति के लोगो का सिर्फ इस्तेमाल किया, कभी उनका भला नही किया,बीजेपी सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए समाज के जीवन स्तर को सुधारने के साथ उनके जीवन मे व्यापक बदलाव लाने का काम कर रही है। आज केंद्र की आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश की परम पूज्य महाराज योगी जी की सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति के हित मे तमाम योजनाएं चलाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का काम कर रही है। सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से दलित व वंचित गरीब परिवारों को सर्वाधिक लाभ हुआ है। सरकार की उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अंत्योदय योजना, उजाला योजना, पीएम आवास योजना आदि ऐसे जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जिसका लाभ दलितों तक पहुंचा है। भाजपा के अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं तथा वोट बैंक की राजनीति करने वाले दलों के प्रति सचेत करें। उक्त बातें भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने अनुसूचित जनजाति मोर्चे के बैठक के दौरान अपने संबोधन में कही। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों के सम्मान में जिले के जिला मुख्यालय स्थित एच. आर.डिग्री कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे बतौर मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव के साथ पहुंचे विशिष्ट अतिथि वैभव चतुर्वेदी का मोर्चे के पदाधिकारियों ने ज़ोरदार स्वागत किया।स्वागत के बाद भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी और जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान अनुसूचित जनजाति के पदाधिकारीयों को अंग वस्त्र और वीरांगना महारानी दुर्गावती स्मृति चिन्ह भेंट करने के उपरांत अपने संबोधन में वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अहम योगदान के लिए अनुसूचित जनजाति मोर्चा पुरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि मोर्चा को केवल अनौपचारिक नहीं, बल्कि एक सक्रिय मोर्चा के रूप में समाज के भीतर कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने जिला स्तरीय सम्मेलन, बूथ प्रबंधन व सदस्यता अभियान, मतदाता सूची पुनःनिरीक्षण में मोर्चा के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की सरकार बनाने में अनुसूचित जाति मोर्चा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं में जनजाति के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम गोंड,जिला अध्यक्ष कन्हैया गोंड, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गोंड, संतोष कुमार गौंड, रमेश चंद्र गौंड, आनंद कुमार गौंड, हैप्पी राय, नंदकुमार इंद्रजीत गौंड, अमर राय ,ज्ञानेंद्र मिश्र सहित भारी संख्या में अनुसूचित जनजाति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।