धर्मसिंहवा – नवरात्रि में धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार गांव में चल रहे शतचंडी महायज्ञ और रात्रि में रामलीला को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आयोजन समिति द्वारा पुलिस वालों को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने बताया बिना पुलिस और जनता के सहयोग कोई भी काम शांति पूर्ण ढग से सम्पन्न नहीं होता है।
नवरात्रि में मेहदूपार में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया था जिसमें दिन में कथा प्रवचन और रात्रि में रामलीला का भव्य आयोजन किया गया था। शुक्रवार को विजयदशमी के दिन रामलीला का समापन मेला के बाद हुआ। रात्रि में भरत मिलाप का सचित्र मंचन किया गया। कार्यक्रम के समाप्ति बाद आयोजन समिति के प्रेरणा स्त्रोत मनोज साहनी ने प्रतिदिन रामलीला में और मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मनोज साहनी ने अपने सम्बोधन में बताया कि रामलीला में पुलिस कर्मियों के साथ जनता का भरपूर सहयोग मिला। इस सहयोग के लिए वो आभारी हैं। पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित करते हुए बोले कि युवाओं के एक जुट होने के कारण इतना बडा कार्य शांति पूर्ण ढग से सम्पन्न हुआ है। मेहदूपार में अब हर साल शारदीय नवरात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाएगा।
यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतना बडा यज्ञ हम बिना सहयोग के नहीं सम्पन्न करा पाते आप लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।इस मौके पर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष रवीन्द्र शुक्ला, महामंत्री हरिश्चंद्र शुक्ला, संरक्षक महंथ शेखर दास हनुमान गढी, लवकुश, रणजीत,भवानी शंकर, सुधांशु, सतीश कुमार, राजेंद्र यादव, संजय कुमार, संजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।