सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   बलिया में क्षत्रिय समाज समाज के लोगो ने सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल का फूंका पुतला ब्राम्हण, क्षत्रियों पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सरकार से उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। क्षत्रिय समाज के लोगों ने पकौड़ी लाल कोल का जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए आपको बता दे बीते दिनों यूपी के सोनभद्र जिला के रॉबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद पकौड़ी लाल कोल ने ब्राम्हण, क्षत्रियों को मंच से अपशब्द कहते हुए नजर आ आये हैं। जिसको लेकर रमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि अगर उनके ऊपर कार्यवाही नही हुआ तो हम लोग बलिया से सोनभद्र जाकर जहाँ उनका घर है। वहाँ उनका हम लोग घेराव करेंगे।       PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

बलिया-ब्राम्हण एवं क्षत्रियों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सांसद पकौड़ी लाल कोल का क्षत्रिय समाज ने फूंका पुतला_रिपोर्ट-अखिलेश कुमार

 

बलिया में क्षत्रिय समाज समाज के लोगो ने सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल का फूंका पुतला ब्राम्हण, क्षत्रियों पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सरकार से उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। क्षत्रिय समाज के लोगों ने पकौड़ी लाल कोल का जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए आपको बता दे बीते दिनों यूपी के सोनभद्र जिला के रॉबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद पकौड़ी लाल कोल ने ब्राम्हण, क्षत्रियों को मंच से अपशब्द कहते हुए नजर आ आये हैं। जिसको लेकर रमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि अगर उनके ऊपर कार्यवाही नही हुआ तो हम लोग बलिया से सोनभद्र जाकर जहाँ उनका घर है। वहाँ उनका हम लोग घेराव करेंगे।

 

 

 

PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!