सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         👉घायल बच्चों के परिजनों से मिलकर की आर्थिक मदद। 👉बसपा विधानसभा प्रत्याशी का मानवीय कार्य। 👉हर संभव मदद का दिया आश्वासन। 👉विदित को ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर निकाले गए जुलूस मोहम्मदी के दौरान दशावां में पलट गई थी ट्राली। 👉ट्राली पलटने से नौ बच्चे हो गये थे घायल। 👉 घायलों में कुछ बच्चों की हालत है काफी गंभीर। 👉बसपा विधानसभा प्रत्याशी खलीलाबाद आफताब आलम (गुड्डू भय्या) सभी घायल बच्चों के परिजनों से मिले । 👉कहा बेहतर इलाज में की जाएगी हर संभव मदद। 👉इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम समेत जिला पंचायत सदस्य अख्तर अली एवं सुड्डू समेत अन्य लोग रहे मौजूद।

दुर्घटना की सूचना पर बत्सी-बत्सा गांव पहुंचे बसपा विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम (गुड्डू भय्या)

 

 

 

 

👉घायल बच्चों के परिजनों से मिलकर की आर्थिक मदद।

👉बसपा विधानसभा प्रत्याशी का मानवीय कार्य।

👉हर संभव मदद का दिया आश्वासन।

👉विदित को ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर निकाले गए जुलूस मोहम्मदी के दौरान दशावां में पलट गई थी ट्राली।

👉ट्राली पलटने से नौ बच्चे हो गये थे घायल।

👉 घायलों में कुछ बच्चों की हालत है काफी गंभीर।

👉बसपा विधानसभा प्रत्याशी खलीलाबाद आफताब आलम (गुड्डू भय्या) सभी घायल बच्चों के परिजनों से मिले ।

👉कहा बेहतर इलाज में की जाएगी हर संभव मदद।

👉इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम समेत जिला पंचायत सदस्य अख्तर अली एवं सुड्डू समेत अन्य लोग रहे मौजूद।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!