घायल बच्चों के परिजनों से मिलकर की आर्थिक मदद।
बसपा विधानसभा प्रत्याशी का मानवीय कार्य।
हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
विदित को ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर निकाले गए जुलूस मोहम्मदी के दौरान दशावां में पलट गई थी ट्राली।
ट्राली पलटने से नौ बच्चे हो गये थे घायल।
घायलों में कुछ बच्चों की हालत है काफी गंभीर।
बसपा विधानसभा प्रत्याशी खलीलाबाद आफताब आलम (गुड्डू भय्या) सभी घायल बच्चों के परिजनों से मिले ।
कहा बेहतर इलाज में की जाएगी हर संभव मदद।
इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम समेत जिला पंचायत सदस्य अख्तर अली एवं सुड्डू समेत अन्य लोग रहे मौजूद।