मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी व विधान सभा उपाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल उर्फ गुड्डू पाल ने कहा था की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उड़न खटोले को जनपद में नही उतरने दिया जाएगा इसको देखते हुए प्रशासन ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए गुड्डू पाल को ढूढना शुरू कर दिया समाजवादी पार्टी के जिलामहासचिव मुजीब अहमद सोनू के काफी करीबी नेताओं में आते हैं गुड्डू पाल का कहना है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कहते है वो सिर्फ हवा हवाई रहती है उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार हो रहा है भुखमरी की कागार पर है किसान भ्रष्टाचार सर चढ़ कर नाच रहा है पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार के लिए परेशान है अनपढ़ का तो गुजारा ही होना बहुत मुश्किल है गुड्डू पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के हम जैसे छोटे कार्यकर्ता समाज के काम आ जाते हैं लेकिन उसी समाज का भाजपा सरकार उत्पीड़न करने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त हो गई है इस सरकार से और 2022 में इस तानाशाही रवैए को खत्म कर देगी लेकिन हम लोग समाजवादी लोग हैं समाज में रहते है समाज की पीढ़ा को समझते है इसी लिए हम मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने वाले थे लेकिन पुलिस ने मुझको मेरे ही घर में दरोगा प्रियांशु भट्ट .सत्यपाल यादव,शैलेश मिश्रा, सुनील यादव, द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है भाजपा सरकार जब अपने को खतरा महसूस करती है तो पुलिस को आगे कर के सपाइयों को दबाने की कोशिश करती है लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI