प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने दुकान उद्वाटन के साथ की आर्थिक मदद।
गरीबों और कमजोरों के मसीहा के रूप में उभरे हैं सदर विधायक-मुमताज अहमद
संतकबीरनगर-लगातार समाज के शोषित वर्गों समेत गरीबों और कमजोरों की मदद करने वाले सदर विधायक जय चौबे का मानवीय चेहरा एकबार फिर से उजागर हुआ है।
सदर विधायक जय चौबे और प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के प्रयास से दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नया जीवन मिला है जिसकी प्रशंसा चारों ओर चल रही है।
सेमरियावां विकासखंड के महादेव गांव निवासी शाकिर अली फेरी का कार्य करते थे जिनका विगत दिनों भीषण एक्सीडेंट हो गया और दोनों पैरों से विकलांग हो गये ।सूचना जब सदर विधायक खलीलाबाद जय चौबे को मिली तो उन्होंने आर्थिकरूप से कमजोर व्यक्ति की मदद की बीड़ा उठाया और कपड़े की दुकान खोलने में आर्थिक मदद की ।सोमवार को सदर विधायक के निर्देश पर प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद महदेव गांव पहुंचे और नौव्वागावं चौराहे पर स्थित शाकिर अली की कपड़े की दुकान का उद्घाटन किया और उनको मुबारकबाद के साथ आर्थिक मदद भी की ।इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने बताया कि सदर विधयाक ने मदद का वादा किया था और उन्हीं के निर्देश पर वह यहां आये हैं ।इस दौरान एक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुमताज अहमद ने कहा एक बार फिर से जनता ने जय चौबे को विधायक बनाने का प्रण कर लिया है । उन्होंने कहा कि सदर विधायक का व्यक्तित्व ऐसा है कि कोई भी आजतक उनके दर से खाली हाथ नहीं गया है ।मुमताज अहमद ने बिना जाति-पाति, भेदभाव एवं ऊंच-नीच के जनता की मदद करने वाला ऐसा प्रतिनिधि कोई नहीं है ।इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा सदर विधायक जय चौबे की जमकर सराहना करते हुए नारे लगाए।
मुमताज अहमद ने बताया कि वह ऐसे विधायक के लिए पूरे क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और लोगों से समर्थन की अपील करेंगे । उन्होंने कहा कि सदर विधायक को हर वर्ग का खुला समर्थन मिल रहा है जिससे वह एक बार फिर से भारी बहुमत से विधानसभा में पहुंचेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से गुफरान मुनीर, मोहम्मद मुस्तफा,मौलाना मोहम्मद हुसेन,मौलाना जमील,अतीकुर्रहमान,इसरार अहमद, राजकुमार,अफजल अहमद,इरफान अहमद,हाजी मुनाफ,सेराजुन्निशां, मोहम्मद इलियास,वसीम अहमद,अबूबकर,बबलू बीडीसी, राजकुमार बीडीसी,इश्तियाक अहमद,सैय्यद जावेद अहमद,सैय्यद मोहम्मद असलम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।