युवा उनके दिल की धड़कन,युवाओं के रोजगार के लिए होगा पूरा प्रयास-आफताब आलम
राजनीति का पैसा उनके लिए हराम,य
ह कमाई नहीं बल्कि मानव सेवा का कार्य-आफताब आलम
संतकबीरनगर-अभी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई है लेकिन खलीलाबाद विधानसभा में चुनावी रंग जोर पर है।खासकर इस विधानसभा का मुख्य केंद्र माने जाने वाले सेमरियावां ब्लाक के तप्पा उजियार पर सभी दलों की निगाहें लगी हैं।बसपा से आफताब आलम के प्रत्याशी घोषित ही यहां का चुनावी तापमान बढ़ गया है ।
सोमवार को खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम ने उजियार क्षेत्र में वृहद जनसंपर्क अभियान चलाया ।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गांवों और कस्बों का दौरा किया।क्षेत्र के टेमा चौराहे पर पहुंचते ही मास्टर वसीउद्दीन और प्रधान लालू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बसपा प्रत्याशी आफताब आलम को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी आफताब आलम का काफिला,नव्वागावं,सालेहपुर,चिऊटना,बिगरा,सेमरियावां,दुधारा समेत दर्जनों स्थानों पर पहुंचा।बसपा प्रत्याशी इस दौरान एक- एक व्यक्ति से मिले तथा पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजतक इस विधानसभा से जितने भी विधायक चुने गए हैं सभी ने यहां की जनता को छला है।खासकर तप्पा उजियार के साथ हमेशा से ही दोहरा रवैया अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार की तरफ किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के रोजगार के लिए अथक प्रयास के साथ योजनाएं लागू करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पैसे के लिए बल्कि सेवा के लिए राजनीति में आए हैं।इस दौरान लोगों के मिलने वाले जनसमर्थन तथा स्वागत से बसपा प्रत्याशी अभिभूत दिखे।आफताब आलम ने कहा कि राजनीति में पैसा कमाने के लिए बल्कि सेवा का माध्यम है और ऐसे पैसे को वह हराम समझते हैं । उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य है सबको साथ लेकर चलना और क्षेत्र का हर स्तर पर विकास हो,युवाओं को रोजगार और सुरक्षा मिले।
इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व मंत्री लालचंद निषाद, पूर्व जोन इंचार्ज के.के.गौतम,बसपा जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, पूर्व जिला अध्यक्ष झिनकान प्रसाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम,जिला पंचायत सदस्य अख्तर अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी, पूर्व नगर अध्यक्ष खलीलाबाद अभिषेक कुमार,अशफाक अहमद,हाजी रमजान, औरंगजेब चौधरी, जयकिशन राना,रवि प्रकाश समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।