सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित विकासील इंसान पार्टी के जन चेतना रैली में VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मत्स्य और पशुपालन विभाग के कैबिनेट मंत्री मुकेश शाहनी की अनोखी पहल---अब तक नाव की सवारी करने वाले अपने निषाद समाज के छोटे छोटे गरीब बच्चो और बुढो को अपने हेलीकाप्टर से बलिया की कराई सैर लाइव तस्वीर कैमरे में कैद। मंत्री ने कहा निषाद का बेटा अब नाव की सवारी नहीं हेलीकाप्टर की सवारी करने लगा है यही देखकर समाज जियेगा ओर अपनी लड़ाई लड़ेगा। तो वही पहली बार हेलीकप्टर की सवारी करने वाले बच्चो ने कहा बड़े होकर बनेंगे पायलट मंत्री जी ने घुमाया बहुत अच्छा लगा। बिहार के चार विधायको वाली VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और और बिहार में NDA सरकार का हिस्सा कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी ने कहा --यूपी के 165 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव।सपा,बसपा,कांग्रेस और बीजेपी के साथ नही करेंगे गठबंधन।अकेले लड़ेंगे चुनाव ।     PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

बलिया-तो क्या अब मंत्री जी को हेलीकॉप्टर दिलाएगा वोट???_रिपोर्ट-अखिलेश कुमार

 

उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित विकासील इंसान पार्टी के जन चेतना रैली में VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मत्स्य और पशुपालन विभाग के कैबिनेट मंत्री मुकेश शाहनी की अनोखी पहल—अब तक नाव की सवारी करने वाले अपने निषाद समाज के छोटे छोटे गरीब बच्चो और बुढो को अपने हेलीकाप्टर से बलिया की कराई सैर लाइव तस्वीर कैमरे में कैद। मंत्री ने कहा निषाद का बेटा अब नाव की सवारी नहीं हेलीकाप्टर की सवारी करने लगा है यही देखकर समाज जियेगा ओर अपनी लड़ाई लड़ेगा। तो वही पहली बार हेलीकप्टर की सवारी करने वाले बच्चो ने कहा बड़े होकर बनेंगे पायलट मंत्री जी ने घुमाया बहुत अच्छा लगा।

बिहार के चार विधायको वाली VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और और बिहार में NDA सरकार का हिस्सा कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी ने कहा –यूपी के 165 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव।सपा,बसपा,कांग्रेस और बीजेपी के साथ नही करेंगे गठबंधन।अकेले लड़ेंगे चुनाव ।

 

 

PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!