संतकबीरनगर-राम राज्य की परिकल्पना को साकार रूप देने में विगत कई वर्षों से जुटे भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी इस वर्ष भी दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर तामेश्वर नाथ में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने का एलान किये हैं।
आगामी 30 अक्टूबर को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर उन्होंने जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।आपको बता दें कि हर साल वैभव चतुर्वेदी की अगुवाई में तामेश्वरनाथ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में काशी के प्रकांड विद्वान आ रहे हैं जो आरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पधार रहें हैं। गौरतलब हो कि पिछले वर्षों से इस विशेष तिथि के दिन जहां स्थानीय जनता तामेश्वर नाथ पहुंचती हैं वहीं भाजपा नेता वैभव की अपील पर प्रदेश के कोने कोने से शिव भक्त दीपोत्सव व आरती कार्यक्रम में शिरकत करने आदि देव महादेव के पवित्र स्थान तामेश्वर नाथ पहुंचते हैं। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक पांडवों के अज्ञातवास के दौरान माता कुंती पुत्रों के कुशलक्षेम के लिए इस स्थान पर शिवलिंग की स्थापना कर पूजन अर्चन की थी तो वही इस स्थान के महत्व को बौद्ध काल से भी लोग जोड़कर चलते हैं, लोगो के मुताबिक बौद्ध धर्म के प्रणेता महात्मा गौतम बुद्ध यहीं से अपने राजसी ठाट बाट को त्याग सन्यासी बने थे