संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय से लगभग 08 किलोमीटर दक्षिणांचल में स्थित बाबा तामेश्वर नाथ मंदिर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि अयोध्या के बाद पूरे उत्तरप्रदेश में संतकबीरनगर का दीपोत्सव भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। बताया जा रहा है कि इस बार दीपोत्सव पहले से ज्यादा भव्य होगा।यहां बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी की अगुवाई में लाखों दीप जलाकर नया कीर्तिमान बनाया जाएगा। दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि पहले वर्ष की तुलना में इस बार का दीपोत्सव भव्य होगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद की जनता से भव्य दीपोत्सव में पहुंचने की अपील करते हुए बताया कि आगामी 30 अक्टूबर को मनाए जाने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को सम्पन्न कराने वाराणसी से विद्वान आचार्य गण आ रहे हैं जो दीपोत्सव के साथ भव्य आरती कार्यक्रम को भी सम्पन्न कराएंगे।