संतकबीरनगर-उत्तरप्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार को दुबारा सत्ता में लाने के लिए जिले के ऊर्जावान,सरल सहज स्वभाव के धनी नेता वैभव चतुर्वेदी कल से पुनः रात्रि प्रवास के कार्यक्रम को शुरू कर सामाजिक समरसता के सन्देश के साथ पार्टी की सियासी जमीन को जिले में और अधिक मजबूत करने की दिशा में जनता से सीधा संवाद करेंगे। चित्र परिचय-वैभव चतुर्वेदी-बीजेपी नेता-313 खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र
गत दिनों दलितों, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के साथ जमीन पर बैठ सहभोज करने वाले वैभव चतुर्वेदी की सक्रियता किसी से छुपी नही,पिछले दिनों उन्होंने जहां सैकड़ो गाँवो का दौरा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया वहीं रात्रि प्रवास कर दलितों के घर भोजन कर राम राज्य की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान किया। जाति पात का भेदभाव किये बिना वैभव चतुर्वेदी स्थानीय जनता के मददगार के रूप में उभरे हैं। जनचर्चा के मुताबिक वो शायद चुनाव लड़ने की मंशा के तहत उक्त कार्यक्रम कर रहे हैं पर ऐसा कुछ नही। इस बारे में हमारे संवाददाता शैलेश सिंह से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा की जनकल्याण कारी नीतियों के चलते वो गत दिनों पार्टी की सदस्यता लिए, पीएम मोदी और सीएम योगी के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए वो दिन रात एक किये हुए हैं। जिसकी कड़ी में वो रोजाना कई गाँवो का दौरा कर लोगो के साथ संवाद कर रहें हैं।उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने लड़ाने का फैसला शीर्ष नेतृत्व के ऊपर है किंतु पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते मैं भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी नीतियो की जानकारी आमजन को दे रहा हूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा राम राज्य की परिकल्पना को लेकर जनता के बीच रही,मैं भी हूँ और पार्टी के द्वारा मिले निर्देशो के क्रम में तमाम बूथों पर जाकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा उनका सम्मान करने के साथ स्थानीय जनता से सीधा संवाद कर उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दे रहा हूँ।उन्होंने बताया कि इस कड़ी में वो कल से वृहद अभियान के तहत खलीलाबाद विधानसभा के तमाम गाँवो का दौरा शुरू करेंगे, कई गाँवो में जरूरत पड़ने पर रात्रि प्रवास भी करेंगे।