संतकबीरनगर-जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक रह चुके पूर्व विधायक स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद के बेटे सर्वेन्द्र कुमार के नाम की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। सर्वेन्द्र को राजनीति विरासत में मिली है, सादगी के प्रतिमूर्ति कहे जाने वाले पूर्व विधायक स्व0 द्वारिका प्रसाद के बेटे सर्वेन्द्र कुमार पिता की भांति सहजता, सरलता और संस्कारों के लिए जाने जाते है जिनके नाम की चर्चा इन दिनों धनघटा विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से उम्मीदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। फ़िलहाल धनघटा से श्रीराम चौहान बीजेपी के विधायक और सरकार में उद्यान मंत्री है। पार्टी किसके ऊपर दांव खेलेगी ये तो आने वाला कल तय करेगा लेकिन जिस तरह सर्वेन्द्र क्षेत्र का ताबड़तोड़ दौरा कर लोगों से आशीर्वाद ले रहे है, लोगों से जिस प्रेम भाव और संस्कारों के साथ सर्वेन्द्र मिल रहे हैं उसको देख जनता ये कहती नजर आ रही है कि विधायक हो तो ऐसा।क्षेत्र का लगातार तूफानी दौरा कर जनसम्पर्क करने वाले सर्वेन्द्र कुमार आज क्षेत्र के फरेंदिया,देवकली,पीडिया, बैडड़वा,डिहवा बाजार,गोरयाघाट,सिरसी,मलौली,मुखलिसपुर, नाथनगर समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल का आशीर्वाद लेते हुए बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से भी आशीर्वाद लिया तथा उनसे 2022 चुनाव को लेकर संवाद किया।इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता के साथ और पार्टी हाईकमान का आशीर्वाद मिला तो वो चुनाव लड़ेंगे अन्यथा एक आम कार्यकर्ता की भांति पार्टी की सेवा करते हुए घोषित प्रत्याशी के पक्ष में जी जान लड़ा देंगे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि आज हर गरीब को यदि छत नसीब हुआ, मुफ्त रसोई गैस मिला,अंत्योदय योजना के साथ मुफ्त बिजली कनेक्शन आदि योजनाओं का लाभ मिला तो वो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और लोकप्रिय मुख्यमंत्री की जनकल्याण कारी नीतियों के चलते मिला।उन्होंने दावा किया कि 2022 के चुनाव में पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।