संतकबीरनगर-उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का एलान अभी होना भले ही बाकी हो पर इन दिनों राजनीतिक दलों ने सक्रियता कुछ इस तरह बढ़ा दी है जैसे कल ही चुनाव होने हों।
सत्तारूढ़ दल भाजपा जहां बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मान में जुटी है वहीं “मैं हूँ पन्ना प्रमुख” अभियान के तहत पार्टी के नेताओं को मैदान में उतार दिया है। जबकि प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी दुबारा सत्ता हासिल करने के प्रयास के तहत बूथ को मजबूत बना रही है ताकि जब चुनाव का बिगुल बजे तब तक हर मोर्चे पर सब कुछ चाक-चौबंद हो। इसके लिए फिलहाल पूरा जोर जमीनी स्तर पर पार्टी कर रही है। इसमें बूथ की मजबूती पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी इसकी लगभग एक माह से रणनीतिक रूप से तैयारी भी कर रही है। इसी कड़ी में कद्दावर सपा नेता व प्रखर वक्ता सुनील सुनील सिंह इन दिनों सपा मुखिया अखिलेश के 2022 मिशन को कामयाब बनाने के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में बने बूथों से लेकर शहर तक के सभी बूथों पर पहुंच छूटे हुए नामो को सूची में बढ़वाकर पार्टी का वोट बैंक बढ़ा रहे हैं। आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित बूथ स्तर पर वोट बढाने और अवलोकन सूची में में छूटे हुए नामो को दर्ज कराने की कवायद में सपा नेता सुनील सिंह आज विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के उजरौटी कला,भैंसमथान, पुरैना,पैकवलिया,परसा झकरिया, केसारी समेत तमाम बूथों पर सेक्टर प्रभारी अब्दुल हई के साथ जाकर छूटे हुए नामो को मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने बूथ प्रभारियों से संवाद स्थापित करते हुए उनमें जोश भरा और उन्हें संकल्प दिलाया कि 2022 के चुनाव में योगी के नेतृत्व वाली प्रदेश की आताताई भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक अखिलेश जी को दुबारा मुख्यमंत्री बनाया जा सके।