Hindi News –
जयपुर | Opening of schools In Rajasthan : देशभर कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए स्कूलों को एक बार फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. लेकिन कोई भी सरकार पहले स्कूलों को खोलकर रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज साफ कर दिया है कि वे दूसरे राज्यों के स्कूलों के खुलने और स्थिति देखने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे. इधर, राजस्थान में स्कूल खोले जाने की घोषणा पर उठे विवाद के बाद स्कूली शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व पढ़ाई दोनों सरकार की प्राथमिकता है.
स्कूल खोलने को लेकर विस्तृत SOP बनाने के लिए गठित मंत्रीमंडल की कमेटी की बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री जी स्कूल खोले जाने की तारीख़ और स्वरूप पर निर्णय लेंगे।बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों हमारी सरकार की प्राथमिकता में है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra)
सुरक्षा और पढ़ाई दोनों प्राथमिकता
Opening of schools In Rajasthan : डोटासरा ने शनिवार को ट्वीट किया,’ स्कूल खोलने को लेकर विस्तृत प्रक्रिया एसओपी बनाने के लिए गठित मंत्रिमंडल की समिति की बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री गहलोत स्कूल खोले जाने की तारीख और स्वरूप पर निर्णय करेंगे.’ इसके साथ ही डोटासरा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों हमारी सरकार की प्राथमिकता में है. बते दें कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक बृहस्पतिवार को हुई जिसमें कोरोना की दूसरी लहर के बाद राज्य में विद्यालयों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षण कार्य के लिए खोलने पर सैद्धांतिक सहमति जताई गयी.
इसे भी पढें-
आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी विद्यालयों को 02 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra)
बैठक के बाद किये गये ट्वीट से लिया यूटर्न
इस बैठक के बाद डोटासरा ने ट्वीट किया था कि सभी स्कूल दो अगस्त से खुलेंगे. हालांकि इस पर मुख्य विपक्षी भाजपा ने कहा कि बिना कोई प्रक्रिया तय किये स्कूल खोलना उचित नहीं है. इस पर पैदा हुये विवाद के बाद मुख्य विपक्षी भाजपा भी आक्रामक हो गई. शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और एसओपी के संबंध में निर्णय लेने के लिए पांच मंत्रियों की समिति गठित की. इस समिति में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी तथा तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग शामिल हैं.
इसे भी पढें-
-Hindi News Content By Googled