सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     टाण्डा सीएचसी के सहयोग से सामाजिक संस्था पंख द्वारा दो दिवसीय वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन नगर क्षेत्र के नैपुरा में आयोजित किया गया । मंगलवार को शिविर का भव्य उद्घाटन एसीएमओ डॉक्टर रामानन्द सिद्धार्थ व संयुक्त प्रेस क्लब अध्य्क्ष आलम खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । शिविर के प्रथम दिन लगभग 600 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जबकि शिविर बुधवार को भी जारी रहेगा । कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र नगर पंख संस्था अध्यक्ष मनप्रीत सिंह उर्फ अंशु बग्गा , संस्था के सचिव व कैम्प व्यवस्थापक काशिफ अहमद द्वारा एसीएमओ रामानन्द सिद्धार्थ , संयुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष आलम खान को फोलों की माला पहनाने के साथ अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । उक्त मौके पर टाण्डा सीएचसी प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा , गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान अमरजीत सिंह , संयुक्त प्रेस क्लब उपाध्यक्ष नूर आलम , हेल्पिंग हैंड्स अध्यक्ष मोहम्मद अकमल , संयुक्त प्रेस क्लब सदस्य सैय्यद अदनान , चाई संस्था के सतेंद्र कुमार व तौहीद अहमद , बीपीएम मोहम्मद इसराइल को भी पंख संस्था द्वारा गुलपोशी व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । उक्त शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से असहाब आलम , आगोश रसूल , सुहैल , फुजैल , अंकुर जायसवाल , दिलशाद , सीएचओ नरेंद्र चांदुलिया , संगम , विजय लक्ष्मी , जितेंद्र आदि ने काफी मेहनत किया । पंख संस्था अध्यक्ष मनप्रीत सिंह उर्फ अंशु बग्गा ने कहा कि इंसानी जीवन की रक्षा करना सभी का परम कर्तव्य है और महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय शतप्रतिशत वैक्सिनेशन है । उन्होंने अपील किया कि कोविड को हराने के लिए टीकाकरण अवश्य करातें तथा कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करें । एसीएमओ डॉक्टर रामानन्द सिद्धार्थ ने संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे शिविर की भूरी भूरी सराहना किया । संयुक्त कॉर्ज़ क्लब अध्यक्ष आलम खान ने भी आमजनों से अपील किया कि कोविड का टीका अवश्य लगवायें।

अंबेडकरनगर_दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का किया गया उद्धघाटन, संयुक्त प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित_रिपोर्ट-अदनान अहमद

 

 

टाण्डा सीएचसी के सहयोग से सामाजिक संस्था पंख द्वारा दो दिवसीय वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन नगर क्षेत्र के नैपुरा में आयोजित किया गया । मंगलवार को शिविर का भव्य उद्घाटन एसीएमओ डॉक्टर रामानन्द सिद्धार्थ व संयुक्त प्रेस क्लब अध्य्क्ष आलम खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । शिविर के प्रथम दिन लगभग 600 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जबकि शिविर बुधवार को भी जारी रहेगा । कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र नगर पंख संस्था अध्यक्ष मनप्रीत सिंह उर्फ अंशु बग्गा , संस्था के सचिव व कैम्प व्यवस्थापक काशिफ अहमद द्वारा एसीएमओ रामानन्द सिद्धार्थ , संयुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष आलम खान को फोलों की माला पहनाने के साथ अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । उक्त मौके पर टाण्डा सीएचसी प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा , गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान अमरजीत सिंह , संयुक्त प्रेस क्लब उपाध्यक्ष नूर आलम , हेल्पिंग हैंड्स अध्यक्ष मोहम्मद अकमल , संयुक्त प्रेस क्लब सदस्य सैय्यद अदनान , चाई संस्था के सतेंद्र कुमार व तौहीद अहमद , बीपीएम मोहम्मद इसराइल को भी पंख संस्था द्वारा गुलपोशी व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । उक्त शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से असहाब आलम , आगोश रसूल , सुहैल , फुजैल , अंकुर जायसवाल , दिलशाद , सीएचओ नरेंद्र चांदुलिया , संगम , विजय लक्ष्मी , जितेंद्र आदि ने काफी मेहनत किया । पंख संस्था अध्यक्ष मनप्रीत सिंह उर्फ अंशु बग्गा ने कहा कि इंसानी जीवन की रक्षा करना सभी का परम कर्तव्य है और महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय शतप्रतिशत वैक्सिनेशन है । उन्होंने अपील किया कि कोविड को हराने के लिए टीकाकरण अवश्य करातें तथा कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करें । एसीएमओ डॉक्टर रामानन्द सिद्धार्थ ने संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे शिविर की भूरी भूरी सराहना किया । संयुक्त कॉर्ज़ क्लब अध्यक्ष आलम खान ने भी आमजनों से अपील किया कि कोविड का टीका अवश्य लगवायें।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!