मोहम्मद गढ़ आंगनबाड़ी केंद्र की जांच,जल्द निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का निर्देश
सेमरियिवा-मंगलवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे डीपीओ. विजय श्री अचानक सेमरियावां बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पहुंची इस दौरान वहां पर कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी समेत अन्य कर्मी गायब रहे ।कुछ समय बाद पहुंचे कार्यालय बाबू। गौड़ को उन्होंने जमकर फटकार लगाई।इस दौरान डीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान कोई नहीं मिला यह लापरवाही दर्शाता है ऐसे संबंधित कर्मियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उसके बाद उन्होंने विकासखंड के मोहम्मद गढ़ में बने आधे-अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र को देखा तथा ग्राम प्रधान शमीम अहमद से बात कर तुरंत निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की बात की ।इस दौरान ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि उनके कार्यकाल के पूर्व ही आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए धन निकाल लिया गया है तथा निर्माण नहीं कराया गया। जिसपर डीपीओ. विजय श्री ने कहा कि वह इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से वार्ता कर धन की व्यवस्था कराएंगी तथा डीएम को अवगत कराएंगी। उन्होंने कहा प्राथमिकता के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाए ।इस संबंध में ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि पूर्व में बनने वाले केन्द्र पर जमीनी विवाद भी है और न्यायालय में मामला चल रहा है तथा परिषदीय विद्यालय मदना के सामने भूमि सरंक्षित है जिसपर डीपीओ.ने केन्द्र का निर्माण सरंक्षित भूमि पर कराने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने कहा कि अभीतक धन की प्राप्ति नहीं हुई है तो निर्माण कार्य कैसे हो। उन्होंने कहा कि धन मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।