संतकबीरनगर जिले की सदर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी से घोषित प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया के पक्ष में तप्पा उजियार के दर्जनों गांवों में दौरा कर उनके पक्ष में माहौल बनाने वाले पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि आफ़ताब भैया हिन्दू मुस्लिम करने नही बल्कि क्षेत्र के विकास और रोजगार के मुद्दे पर राजनीति करने आये है। दरअसल बसपा नेता अब्दुल अज़ीम ने हाल ही में योगी सरकार के श्रम मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के बयान पर पलटवार कर ये बात कही। उन्होंने भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का, कौमी सौहार्द बिगाड़ सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तब भाजपा अपने बयान बहादुर नेताओं को फील्ड में छोड़ देती है ताकि वे हिन्दू मुसलमानों के बीच नफरत पैदा कर मतों का ध्रुवीकरण कर लें लेकिन इस बार ऐसा नही होगा, जनता भाजपा के असल चेहरे को पहचान चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में आफ़ताब भैया खलीलाबाद विधानसभा सीट से प्रचण्ड मतों से चुनाव जीतने जा रहें है।क्षेत्र के सालेहपुर,चिउटना,बाघनगर, दुधारा समेत दर्जनों गांवों का दौरा करने के दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ शकील खान,पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी मोइज़ अंसारी, प्रधान दुधारा अब्दुल कलाम, प्रधान भंगुरा शफ़ीक़ अहमद,पुर्व प्रधान सय्यद शबनानी अशरफ़, अबुजर चौधरी,मौलाना अनवर शाह, नेसार अहमद, एहतेशाम, अब्दुल अलीम, वीरू सिंह, मोहम्मद तलहा आदि लोग मौजूद रहे