नफ़रत के सौदागरों को इस बार करार जवाब देगी जनता-आफताब आलम
हर वर्ग का होगा सम्मान, खलीलाबाद विधानसभा की चहुंओर होगी चर्चा-आफताब आलम
जो अपने दल के नहीं,वह जनता के क्या होंगे-आफताब आलम
अल्पसंख्यकों समेत दलितों का वोट लेकर उनके अधिकारों का किया गया हनन-आफताब आलम
संतकबीरनगर-बहुजन समाज पार्टी के खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम ने पिछले कुछ दिनों से विधानसभा चुनाव की राजनीति को लगातार बढ़ रही ठंड में गर्म कर दिया है। प्रत्याशी घोषित होते ही आफताब आलम लगातार गांव-गांव,गली-गली पहुंचकर लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि आफताब आलम के साथ बड़ी संख्या में प्रतिदिन सभी वर्गों के लोग पूरे तन्मयतापूर्वक जुड़ रहे हैं और समर्थन का ऐलान कर रहे हैं। आफताब आलम के साथ लगातार जुड़ रहे लोगों को देखकर यह चर्चा आम होने लगी है कि क्या खलीलाबाद विधानसभा का चुनाव एकतरफा हो जाएगा? । आफताब आलम अपनी आकर्षक कार्यशैली तथा व्यकतित्व की बदौलत लोगों के दिलों में खूब जगह बना रहे हैं। शनिवार को भी खलीलाबाद विधानसभा के अंतर्गत सेमरियावां विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहुजन समाज पार्टी द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत भंगुरा,सेहुंडा,कोइलसा,बाघनगर,भांटपारा समेत दर्जनों ग्राम पंचायतों में पहुंचे BSP खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भय्या ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दूसरे दलों के चुने गये जनप्रतिनिधियों ने यहां की जनता को सिर्फ छला है । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो प्रतिनिधि अपने दल का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा । उन्होंने कहा कि वह जनहित के मुद्दों को लेकर मैदान में हैं।आफताब आलम ने यह भी कहा कि भाजपा का पूरा कार्यकाल नफ़रत फैलाने से लेकर जाति-पाति और कानून व्यवस्था समेत विकास के नाम पर जनता को ठगने का रहा है तो वहीं उसके पूर्व का सपा का भी कार्यकाल कानून व्यवस्था के नाम पर एकदम बेकार रहा है।उन्होंने कहा कि सपा शासन में हुए मुजफ्फर नगर के दाग को कोई नहीं धुल सकता है।
सत्यमेव टाईम्स के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जनता मौजूदा जनप्रतिनिधि के चाल-चलन को समझ चुकी है अब दल बदलने से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा जिस तरह से जनता का मत लेकर उन्हें ठगा गया है विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब मिलेगा। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो सरकार परीक्षा के पूर्व पेपर सुरक्षित नहीं रख सकती है वह जनता हितों का कैसे ध्यान रखेगी यह एक गंभीर सवाल है। उन्होंने यह भी कहा कि आज लोग बसपा शासन को याद कर रहे हैं जब बसपा शासन में अपराध और भ्रष्टाचार शून्य था अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचते थे और आज अधिकतर अपराधी मौजूदा सरकार में मलाई काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह युवाओं और बुनकरों की समस्याओं का शत-प्रतिशत हल करने का हर संभव प्रयास करेंगे और यहीं पर युवाओं के लिए बेहतर रोजगार की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि विकास के साथ जनताहितों को भी पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाए लेकिन आज ऐसा नहीं है।
इस दौरान मुख्यरूप से मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर झिनकान प्रसाद, मंडल कोआर्डिनेटर राम तिलक,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम,वसीम खान,अच्छू,जलालुद्दीन, जयकिशन राना,सुखराम यादव, बैतुल्लाह, बजरंगी प्रसाद,मंगल प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।