सेमरियावां (संतकबीरनगर)-प्रदेश के बलरामपुर जिले में ₹9800 करोड़ की लागत बनने वाली सरयू नहर परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा उद्वाटन कर जनता को समर्पित करने के दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन को ब्लाक सभागार सेमरियावां में ब्लाक कर्मियों तथा स्थानीय भाजपा नेताओं ने सुना।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सागर चौधरी प्रधानमंत्री द्वारा जनता को समर्पित की गई सरयू नहर परियोजना से लगभग 9 जिले के तीस लाख से अधिक किसानों को सीधा फायदा होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा किसानों,युवाओं, व्यापारियों समेत समस्त वर्गों के लोगों के लिए अनेक तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे हर कोई लाभान्वित हो रहा है। इस दौरान मुख्यरूप से एडीओ.प़चायत मैनुद्दीन सिद्दीकी,मो.कलीम,प्रधान टीपू गौड़, चंद्र शेखर प्रजापति,सुधाकर त्रिपाठी,रामसूरत समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI