संतकबीरनगर– हाल ही में भाजपा छोड़ सपा का दामन थामने वाले सदर विधायक जय चौबे को त्रेतायुग का विभीषण करार देने वाले उदयीमान भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने बड़ा बयान दिया है। विधायक जय चौबे को विकास के मामले में नकारा साबित बताते हुए उन्होंने कहा कि जय चौबे ने कभी भी क्षेत्र के विकास में दिलचस्पी नही दिखाई जबकि मेंहदावल और धनघटा के विधायक जनों ने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर क्षेत्र का विकास कराया।सदर विधानसभा सीट के सर्वाधिक प्रबल उम्मीदवार वैभव चतुर्वेदी ने स्थानीय विधायक जय चौबे के द्वारा पार्टी के ऊपर मढ़े गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिस विधायक में मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास के लिए कोई बात कहने की कूबत नही थी वो आज तरह तरह के राग अलाप रहा।जबकि जिनमे क्षमता थी उन विधायक जनों ने अपने क्षेत्र का विकास कराया, मेंहदावल में बस स्टेशन समेत सड़को का जाल बिछा,धनघटा में तमाम विकास हुए पर खलीलाबाद में विकास न होना विधायक की नाकामी दर्शाता है।भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि साढ़े 4 साल तक भाजपा और योगी जी का गुणगान करने वाला विधायक आज अपनी ढपली अपना राग गा रहे हैं जो उनके अवसरवादी होने की पहचान है,2022 के चुनाव में जनता ऐसे अवसरवादियों को सबक सिखाने का काम करेगी और ये सिद्ध करेगी कि अवसरवादियों के लिए भाजपा में कोई जगह नही। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने ये दावा किया कि 2022 में 350 सीट जीत भाजपा प्रदेश में दुबारा सरकार बनाने जा रही है।