सिद्धार्थनगर।हाल ही में पश्चिमी दिशा से मध्यवर्ती अक्षांश के उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र से आये सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, जो कि मध्यवर्ती क्षोभमंडल तक विस्तारित था, के उत्तरोत्तर पूर्वी अग्रसरण के साथ निरंतर कमजोर होते हुए सोमवार को गुजर जाने से इसके कोल्ड फ्रंट (शीताग्र) का प्रभाव कम हो जाने के कारण तराई क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्रो से 10-15 किमी० प्रति घंटे के वेग से आ रही तेज़ पछुवा तथा उत्तरी-पश्चिमी शुष्क एवं ठंडी हवाओं की गति घट जाने के कारण मुख्य रूप से तापमान में पिछले 3-4 दिनों से हो रही लगातार गिरावट में कमी आई है। सिद्धार्थनगर में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान चढ़कर 8.6 डिग्री सेन्टीग्रेड पर पहुँच गया तथा दिन का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेन्टीग्रेड रिकॉर्ड किया गया। इसी क्रम में पश्चिमी दिशा से आ रहे एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ, जो अभी उत्तरी पाकिस्तान एवं उसके आस पास के क्षेत्र में अवस्थित है तथा २२ दिसम्बर से पश्चिम-मध्य हिमालयीय क्षेत्र को प्रभावित करना प्रारंभ करेगा, के प्रभाव से तराई क्षेत्र में हवा की दिशा बदलकर पुरवा हो जाने के कारण तापमान में हो रही यह गिरावट थम जाएगी तथा इन आर्द्र एवं अपेक्षाकृत गर्म पुरवा हवाओं के प्रभाव से तापमान में बढ़ोत्तरी होनी प्रारंभ हो जाएगी, तथा इसी अनुक्रम में पश्चिमी दिशा से निरंतर आ रहे एक के बाद एक 3 पश्चिमी विक्षोभों की तीव्र अनुवर्तिता के क्रम में न्यूनतम तापमान में अगले 3-4 दिनों के दौरान 3 से 5 डिग्री सेन्टीग्रेड की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ ही इसके 11 डिग्री सेन्टीग्रेड तक पहुँच जाने की सम्भावना है, जबकि इसी दौरान दिन के अधिकतम तापमान भी बढ़कर 25 डिग्री सेन्टीग्रेड तक पहुच जायेंगे। इसके साथ ही आगामी दिनों में निचले वातावरण में स्थिरता बढ़ने के कारण कुहरे के प्रभाव में वृद्धि हो सकती है तहतः प्रातःकाल में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कुहरा पड़ सकता है जो दिन चढ़ने के साथ स्वतः समाप्त हो जायेगा।