जनविश्वास रैली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा बसपा व कांग्रेस को रोजा इफ्तार वाली पार्टी बताकर तंज कसे। तो दूसरी ओर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी बुंदेलखंड में दोबारा 19 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
बता दें कि जन विश्वास यात्रा के तहत आज बांदा की जीआईसी ग्राउंड में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा बसपा व कांग्रेस को रोजा इफ्तार पार्टी कहते हुए तंज कसा साथ ही राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिख 1984 दंगो की जिम्मेदारी कांग्रेस को लेनी चाहिए। केशव मौर्य ने राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से तंग करते हुए कहा कि चांदी की चम्मच में खाने वाले बुंदेलखंड की बदहाली क्या जानेंगे। इस तरह से अपने भाषण में उन्होंने राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी जिक्र करते हुए विपक्ष पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। और अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर पूर्ण बहुमत से सबको भारतीय जनता पार्टी की सरकार लानी है। वही केशव मौर्य की जनसभा के दौरान कुछ बेरोजगार युवकों ने शिक्षक भर्ती को लेकर के हंगामा किया। तो दूसरी ओर एक व्यक्ति ने अनाज घोटाले को लेकर जांच की मांग की। जिसको सभा में मौजूद भाजपाइयों ने किसी तरह समझा-बुझाकर के शांत कराया। वही सभा के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य टेनी की बर्खास्तगी के सवाल पर झल्लाए नजर आए और चलते बने।