गोरखपुर,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज कराने वालों के लिए बड़ी खबर है। एम्स में डॉक्टरों की कमी जल्द ही दूर होगी। एम्स में 105 डाक्टरों की भर्ती की जाएगी।
इससे एम्स में इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान समय में एम्स में रेडियोलाजिस्ट, न्यूरो फिजिशियन, न्यूरो सर्जन, कार्डियोलाजिस्ट, यूरोलाजिस्ट व नेफ्रोलाजिस्ट नहीं हैं। इस वजह से न तो अल्ट्रासउंड, सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच हो पा रही है। इतना ही नहीं एम्स में हृदय रोग, किडनी रोग, यूरो व न्यूरो के रोगियों का उपचार नहीं हो पा रहा है।
दूर होगी डॉक्टरों की कमी
एम्स में 105 और डाक्टरों की भर्ती हो जाने से इन रोगों के रोगियों का भी इलाज हो सकेगा। एम्स में 56 डाक्टर पहले से हैं। नवंबर में 127 डाक्टरों की भर्ती निकाली गई थी। साक्षात्कार में 27 डाक्टरों का चयन हुआ है। इसमें से 22 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब पुन: 105 डाक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 31 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। मीडिया प्रभारी डा. शशांक ने बताया कि 105 और डाक्टरों के चयन के बाद एम्स में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा, इसका सीधा लाभ रोगियों को मिलेगा।