संतकबीरनगर में जनविश्वास रथ यात्रा में शामिल होने के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की, जनता से जोरदार नारा लगवाते समय उन्होंने कहा कि इतने जोर से नारा लगावो की आपकी आवाज समाजवादी इत्र की दुर्गंध फैलाने वाले लोगो तक पहुंच जाए। जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख गदगद नज़र आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धर्म निरपेक्षता और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले सूफी संत कबीर को और जिले के कोपिया में अपने राजसी वस्त्रों को त्याग सन्यासी बनने वाले भगवान बुद्ध को प्रणाम कर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा कि प्रदेश से गुंडाराज, माफियाराज का अंत कर सुशासन लाने वाले योगी जी से प्रदेश की जनता खुश है इसलिए इस बार यूपी में भाजपा 300 के पार सीट जीत दुबारा सरकार बनाने जा रही है। समाजवादी पार्टी पर गुंडों कक संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगो ने कारसेवकों के ऊपर गोली चलाई थी, आज अयोध्या में मन्दिर बन रहा है,समाजवादियों में दम हो तो मन्दिर निर्माण का कार्य रोक कर दिखाए। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि दीन दुखियों की सेवा के साथ देशभर के ग़रीबो को तमाम योजनाओं की सौगात देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर करने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी को जाता है, मोदी जी की ही देन है अयोध्या मन्दिर, काशी कॉरिडोर का निर्माण कराकर उन्होंने सभी शिवभक्तों को बड़ी सौगात दी। मुगल शासक औरंगजेब के बहाने विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि बुआ बबुआ और कांग्रेस ने देश प्रदेश के लिए कुछ नही किया।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौनी बाबा बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में घुसपैठिये देश की सीमा में घुसकर जवानों पर हमला बोलते थे, हमारी सरकार में पुलवामा में हमला करने वाले आतंकियों और पाकिस्तान सरकार को मुंहतोड़ जबाब देते हुए हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और तमाम आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जबाव दिया। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अबकी बार 300 के पार वाली भाजपा की सरकार उत्तरप्रदेश में बनने जा रही है, चौथी बार जीत का चौका लगवाकर इस बार भी यूपी में योगी जी की सरकार बनाने की उन्होंने जनता से अपील की।