सेमरियावां-सीएचसी सेमरियावां में लगी पानी की टंकी की हालत अब जर्जर हो चुकी है तथा इसमें अब बंदर और पक्षी नहाते हैं।
वर्ष 2006-07 में बनी सेमरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्पताल कर्मियों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा 10हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था लेकिन देखरेख के अभाव अब उसकी सूरत बदल गयी है।कर्मचारी आवासों समेत पूरे अस्पताल परिसर में इसी टंकी के द्वारा पानी सप्लाई किया जाता है।पानी की टंकी के ऊपर लगा ढक्कन पूरी तरह से जर्जर हो गया और सीढ़ियों के टूट जाने से साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है।जिससे पानी कितना शुद्ध होगा यह टंकी में देखने के बाद ही पता चलेगा। लोगों के अनुसार पानी पूरी तरह से शुद्ध नहीं है ।
अब इसका पानी अगर स्वास्थ्य कर्मी या कोई अन्य पीता है तो हरहाल में बीमार होगा क्योंकि स्थिति यही है और इसी टंकी से पूरे अस्पताल समेत कर्मचारी आवासों तक पानी की सप्लाई होती है।वहीं इस संबंध में अधीक्षक डा.जगदीश पटेल ने बताया कि अधिकारियों को सूचना दी गई है तथा कई बार पत्र व्यवहार भी किया गया है।