BSP के “आफताब” दावा,सु:शासन सिर्फ बसपा सरकार में संभव
“आफताब” के तिलिस्म से बिखर रही “पीस पार्टी”
“पीस पार्टी के कई कार्यकर्त्ताओं ने थामा आज फिर से बसपा का दामन।
“सपा” के भी कई कार्यकर्त्ताओं ने थामा “बसपा” का दामन।
“आफताब” का कटाक्ष,कुछ लोगों ने अपनी राजनीति के लिए मौजूदा जनप्रतिनिधि को बना दिया बलि का बकरा।
बसपा सरकार में प्रदेश था दंगा और माफिया मुक्त-आफताब आलम
सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का नारा सिर्फ बसपा सरकार में हुआ साकार-आफताब
संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा में इस समय राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हैं बसपा,सपा,भाजपा एवं पीस पार्टी समेत अन्य दल लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को आतुर हैं।इसी बीच वृहस्पतिवार को सेमरियावां विकासखंड के सिंहोरवा दीगर,रजापुर सरैंया,तिनहरीमाफी,छाता तथा पिपरा हसनपुर समेत अन्य गांवों में बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित जनचौपाल में पहुंचे खलीलाबाद विधानसभा के BSP प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भय्या ने मौजूदा भाजपा सरकार समेत सपा एवं पीस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। आफताब आलम ने उनके यहां आने से कुछ लोगों की दोहरी राजनीति समाप्त होने की कगार पर थी इसलिए उन्होंने दल बदल लिया लेकिन जनता अब ऐसे लोगों की सच्चाई से अवगत हो चुकी है आफताब आलम ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने राजनीति के चक्कर में एक मौजूदा जनप्रतिनिधि को बलि का बकरा बना दिया। आफताब आलम ने यह भी कहा कि टिकट के लिए जनता को धोखा देने वालों का जनहित से कोई सरोकार नहीं हो सकता है।आफताब आलम ने यह भी कहा कि सु:शासन सिर्फ बसपा के दौरान ही था सपा में कुशासन था और अब भाजपा सरकार में भी सिर्फ कु:शासन है और जनता इस कु:शासन से मुक्ति चाहती है जोकि सिर्फ बसपा में ही संभव है। उन्होंने कहा कि खलीलाबाद विधानसभा की आवाम को अब होशियार रहने की जरूरत है और धोखा देने वालों को सबक सिखाने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ आफताब के तिलिस्म में पीस पार्टी लगातार बिखर रही है तथा लगातार आफताब आलम के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर बसपा का दामन थाम रहे साथ ही साथ सपा कार्यकर्ता भी बसपा का दामन थाम रहे हैं जो कि आफताब आलम के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है। वृहस्पतिवार को भी पीस पार्टी एवं सपा के मो.कलीम,मो.करीम,साकिब सिद्दीकी,वाजिद अली तथा अब्दुल कलाम समेत अन्य सपा एवं पीपा कार्यकर्त्ताओं ने बसपा का दामन थामा तथा बसपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया जिनका फूलमाला पहनाकर आफताब आलम ने स्वागत किया।
जनचौपाल का संचालन वरिष्ट बसपा नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने किया। जनसभा को मौलाना मो.हुसेन,फजलेरब एवं राममिलन कन्नौजिया समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। जनचौपाल की अध्यक्षता प्रधान फैयाज अहमद ने की ।इस दौरान मुख्य रूप से शमशेर अहमद,खुर्शीद अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,मो.इमरान सत्यनारायण पांडेय, इलियास अहमद, जितेंद्र कुमार,अनिल कुमार, दिनेश कुमार, बैजनाथ,मौलाना मकसूद, मौलाना इश्तियाक,अखलाक अहमद, इश्तियाक अहमद,मो.हद्दीस,मो.शोएब,वसीम अहमद रोजगार सेवक,दूधनाथ शर्मा,बृजभान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।