संतकबीरनगर। आगाज 2022 के नाम से एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन का नाम समर्थित संगठन के रूप में प्रयोग करने से संगठन के लोगो मंे आक्रोश व्याप्त है। अग्रहरि समाज ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने खलीलाबाद स्थित अपने आवास पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आगाज-2022 के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन रहे है तथा अपने विज्ञापनों में अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन का नाम समर्थित संगठन के रूप मंे प्रयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे किए गए व्यवहार से संगठन के सम्मान को ठेस पहुंच रहा है जो किसी भी दशा में स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता को इसके लिए अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन से माफी मांगनी चाहिए अन्यथ गोपाल गुप्ता नंदी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम आगाज-2022 का संगठन के उत्तर प्रदेश इकाई अग्रहरि समाज (रजि.) उत्तर प्रदेश द्वारा व्यापक विरोध किया जाएगा। साथ ही 44 अग्रहरि बाहुल्य जनपदों में भी जिला कमेटियों द्वारा जिला मुख्यालय पर व्यापक विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के संदर्भ में ना तो मुझसे (श्रवण कुमार अग्रहरि) न ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि से किसी प्रकार की चर्चा हुई है ना ही संपर्क किया गया है। श्री अग्रहरि ने कहा कि संगठन के मुखिया अथवा जिम्मेदार पदाधिकारियों से जब तक इस संदर्भ में कोई चर्चा ना हो जाय, किसी भी संगठन नाम का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए।