संतकबीरनगर-राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच नौरों संतकबीरनगर की टीम ने बनारस को नौ विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं नकद पुरस्कार आयोजक समाजसेवी जलधारी सिंह व कार्यक्रम मुख्यअतिथि डाक्टर चित्रसेन श्रीवास्तव एवं अन्य लोगों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्वाचल के मशहुर बधवा के डाक्टर चित्रसेन श्रीवास्तव ने खिलाड़ी का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ किया ।राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में टास हारकर वाराणसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये नौरो संतकबीरनगर को 121 रनों का लक्ष्य दिया।वाराणसी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आकाश यादव ने 36 रन और विकास ने 20 रनों की पारी खेली। नौरो के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजीत ने 3 विकट और संदीप मित्तल ने 2 विकट झटके।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नौरो संतकबीरनगर की टीम ने संदीप मित्तल के शानदार 87 रनों और आदित्य के 20 रनों के पारी के बदौलत मात्र 10 ओवर में 1 विकट खो कर लक्ष्य पूरा कर लिया। जिसके लिए संदीप मित्तल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में वाराणसी के प्रिंस कन्नौजिया को चुना गया।जबकि बेस्ट बैस्टमैन संदीप मित्तल को चुना गया।इस दौरान समाजसेवी जलधारी सिंह समेत हजारों लोग मौजूद रहे।